आतंकी आक्रमण में वीरगति को प्राप्त योद्धाओं को श्रद्धांजलि

कानपुर नगर। रविवार 26नवम्बर 2023 (सूत्र) कार्तिक मास शुक्ल पक्ष चतुर्दशी, हेमंत ऋतु २०८० नल नाम संवत्सर। छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय कानपुर के कुलपति प्रो विनय कुमार पाठक की प्रेरणा सेआतंकी हमले में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि दी।

आज दिनांक 26 नवंबर 2023 को स्वर्ण जयंती पुरुष छात्रावास हॉस्टल के छात्रों ने के चीफ वार्डन अनुराधा कलानी और वार्डन विनोद वर्मा के नेतृत्व में, आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि देते हुए कैंपस में कैंडल मार्च यात्रा भी निकाली। मार्च याात्रा में अमन, शिवांश, ऋषभ, अभिनव, पुष्पांशु, हर्षित, संदीप तथा हॉस्टल के अन्य छात्र मौजूद रहे।

टिप्पणियाँ