चौधरी चरण सिंह भूतपूर्व प्रधानमंत्री जी के जन्म दिवस 23 दिसम्बर को “किसान सम्मान दिवस” के रूप में मनाये जाएगा

कानपुर नगर। शुक्रवार 15दिसंबर 2023 (सूवि) मार्गशीर्ष मास शुक्ल पक्ष तृतीया, शरद ऋतु २०८० नल नाम संवत्सर। उप निदेशक कृषि चौधरी अरूण कुमार ने बताया कि कृषि उत्पादन आयुक्त, उ०प्र० शासन, लखनऊ, कृषि अनुभाग-6 के द्वारा मा० स्व० चौधरी चरण सिंह (भूतपूर्व प्रधानमंत्री जी) के जन्म दिवस दिनाँक 23 दिसम्बर, 2023 को “किसान सम्मान दिवस” के रूप में मनाये जाने का निर्णय लिया गया है।

यह दिवस राज्य स्तर, जनपद स्तर एवं विकास खण्ड स्तर सहित कृषि विश्वविद्यालय के क्षेत्र में आने वाले सभी कृषि विज्ञान केन्द्रों पर भी आयोजित किया जायेगा। 

जनपद स्तर पर कार्यक्रम का आयोजन कृषि भवन परिसर, गुमटी नं0-9, रावतपुर, कानपुर में 23 दिसम्बर, 2023 को प्रातः 11ः00 बजे से जिलाधिकारी महोदय की अध्यक्षता में आयोजित किया जायेगा।

उन्होंने बताया कि जनपद स्तर पर प्रथम पुरस्कार रू0 7000.00 एवं द्वितीय पुरस्कार रू0 5000.00 तथा विकास खण्ड स्तर पर रू0 2000.00 का पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र देकर उत्पादकता के आधार पर चयनित कृषकों को सम्मानित किया जायेगा। पुरस्कार धनराशि की व्यवस्था कृषि विभाग द्वारा की जायेगी।

टिप्पणियाँ