उक्त कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि विधायक विधानसभा क्षेत्र गोविंद नगर सुरेन्द्र मैथानी, अध्यक्ष खादी महासंघ सुरेश गुप्ता, सेवा निवृत प्राचार्य खादी ग्रामोद्योग अभय कुमार त्रिपाठी, परिक्षेत्रीय ग्रामोद्योग अधिकारी कानपुर मण्डल कानपुर अशोक कुमार शर्मा, मनोज शुक्ला, राजीव द्विवेदी, जिला/मण्डल कार्यालय के समस्त कर्मचारी व मण्डल के समस्त जनपदों के जिला ग्रामोद्योग अधिकारी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में मण्डल स्तरीय पुरस्कार का वितरण भी मंत्री जी के द्वारा किया गया व प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना, मुख्यमंत्री माटी कला रोजगार योजना के लाभार्थियों को स्वीकृत व वितरण पत्र का वितरण भी किया गया।
मंत्री जी ने अपने संबोधन में कहा कि प्रति वर्ष खादी ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा प्रदेश के सभी मण्डलों में 15 दिवसीय प्रदर्शनी का आयोजन किया जाता है। उन्होंने कहा कि इस प्रदर्शनी का उद्देश्य उत्पादकों व समूहों को एक अच्छा बाजार मिले व उनकी आय में वृद्धि हो। उन्होंने कहा कि ग्रामीण व शहरी क्षेत्र के लोग जो अपना रोजगार करते है और अपने प्रोडेक्ट का प्रचार-प्रसार नही कर पाते है इस प्रदर्शनी के माध्यम से उनको बिक्री के साथ-साथ प्रचार-प्रसार का भी अवसर मिलता है।उन्होंने कहा कि हम लोगों को खादी को बढावा देने के लिये उसका उपयोग करना चाहिए। उन्होंने कहा कि खादी को बढावा देने के लिये और लोगो को रोजगार उपलब्ध कराने के लिये सरकार ने बहुत सी योजनाये बनायी है। जिनमें विभिन्न श्रेणियों में सरकार द्वारा अनुदान दिया जा रहा है। सरकार का यह प्रयास है कि खादी का प्रोडक्शन भी बढे व लोगों को अधिक से अधिक रोजगार भी मिले।
विधायक मैथानी जी ने कहा कि हम सभी लोगो को मिलकर इस प्रदर्शनी का प्रचार-प्रसार करना चाहिये जिससे लोगों को जानकारी हो और वह प्रदर्शनी में आकर उसका लाभ उठाये।
addComments
एक टिप्पणी भेजें