रोजगार मेले में 210 छात्र - छात्राओं का चयन

कानपुर नगर। शनिवार 27अप्रैल 2024 (सूत्र) बैशाख मास कृष्ण पक्ष तृतीया तदुपरि चतुर्थी, बसंत ऋतु २०८१ पिंगल नाम संवत्सर। छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय प्लेसमेंट सेल एवं श्री कल्याण सिंह डिग्री कॉलेज तिर्वा के संयुक्त तत्वावधान में रोजगार मेले का आयोजन किया गया जिसमें लगभग 400 छात्र -छात्राओं ने सहभाग किया। 

उक्त मेले का शुभारंभ सीएसजेएम यूनिवर्सिटी प्लेसमेंट प्रभारी डॉ प्रभात द्विवेदी एवं श्री कल्याण सिंह डिग्री कॉलेज के प्रबंधक इंजीनियर प्रतीक सिंह एवं प्राचार्य शशिकांत द्वारा दीप प्रज्वलन से किया गया। इसके पश्चात सीएसजेएम यूनिवर्सिटी प्लेसमेंट प्रभारी डॉक्टर प्रभात द्विवेदी ने अपने वक्तव्य में कहा कि शिक्षा ग्रहण करने का उद्देश्य केवल डिग्री लेना नहीं है वरन जीविकोपार्जन हेतु रोजगार प्राप्त करना भी होता है।

डॉ द्विवेदी ने आगे बताया कि विद्या विनय देती है विनय से पात्रता आती है और पात्रता से अर्थ की प्राप्त होती है जिससे सभी विद्यार्थी न सिर्फ अपना बल्कि संपूर्ण समाज का भविष्य उज्जवल करते हैं उन्होंने आगे बताया कि माननीय कुलपत प्रोफेसर विनय कुमार पाठक जी के मार्गदर्शन में इस तरह के रोजगार मेंले का आयोजन समय पर होता रहेगा और बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए सतत प्रयास करते रहेंगे। 

विश्वविद्यालय के ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट ऑफिसर श्री सुनील द्विवेदी जी ने कंपनियों के जॉब की प्रकृति और उनके होने वाले लाभ के बारे में विस्तार से बताया एवं सभी बच्चों को साक्षात्कार पास करने के टिप्स बताए।

उक्त कार्यक्रम में डिक्शन जस्ट डायल एक्सिस बैंक रिलायंस म्युचुअल फंड अगस्त्य इन्फोटेक सॉल्यूशंस पेटीएम फ्लिपकार्ट स्कोप लाइफ सहित 7 कंपनियों ने भाग लिया तथा लगभग 400 से अधिक छात्र छात्राओं ने रोजगार मेला में प्रतिभागिता की । जिसमें 210 छात्र छात्राओं को जाॅब ऑफर प्राप्त हुए। अंत में श्री कल्याण सिंह डिग्री कॉलेज के प्रबंधक इंजीनियर प्रतीक सिंह ने धन्यवाद भाषण प्रस्तुत किया एवं रोजगार मेले के सफल आयोजन के लिए विश्वविद्यालय प्लेसमेंट सेल की सराहना की।

कार्यक्रम के सफल संचालन में विश्वविद्यालय प्लेसमेंट से अभिषेक सिंह राठौर, सुनील द्विवेदी, सुधीर यादव, श्रीमती अपराजिता सिंह, मयंक राठौर एवं श्री कल्याण सिंह डिग्री कॉलेज के सभी अध्यापक अध्यापिकाओं एवं स्टाफ की अहम भूमिका रही।

टिप्पणियाँ