- पनकी पावर हाउस बाजार में पनकी धाम उद्योग व्यापार मंडल ने तिरंगा फहरा कर राष्ट्रगान गाकर
- 78 वां स्वतंत्रता दिवस बड़े हर्ष उल्लास के साथ मनाते हुए मिष्ठान वितरण किया
कानपुर नगर। गुरुवार 15अगस्त 2024 (अमित कुमार त्रिवेदी) सूर्य दक्षिणायन श्रावण मास शुक्ल पक्ष दसमी, वर्षा ऋतु २०८१ पिंगल नाम संवत्सर। पनकी पावर हाउस पनकी धाम उद्योग व्यापार मंडल में प्रतिवर्ष की तरह इस बार भी राष्ट्रीय पर्व का 78वां स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर व्यापारियों ने मिलजुल कर झंडा दिवस पर्व को हर्षोल्लास के साथ मनाया।
सभी व्यापारी वर्ग अपनी संस्थानों को बंद कर झंडा स्थल कार्यक्रम में पहुंचकर अपनी सहभागिता दिखाई झंडारोहण करने के बाद सभी ने राष्ट्रगान गाए और अंत में सभी ने एक दूसरे को मिलकर मिठाई खिलाकर मुंह मीठा किया।कार्यक्रम का संचालन गुड्डू सचान ने किया, मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व पार्षद दिनेश बाजपेई व पनकी धाम उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष पंडित रमाकांत मिश्रा ने झंडारोहण कार्यक्रम संपन्न किया। व्यापार मंडल अध्यक्ष रमाकांत मिश्रा ने स्वतंत्रता दिवस पर प्रकाश डालते हुए बताया कि भारत का स्वतंत्रता दिवस हर वर्ष 15 अगस्त को देशभर में हर्ष उल्लास के साथ मनाया जाता है। यह प्रत्येक भारतीय को एक नई शुरुआत की याद दिलाता है। इस दिन 200 वर्ष से अधिक समय तक ब्रिटिश उपनिवेशवाद के चुंगल से छूटकर एक नए युग की शुरुआत हुई थी।
15 अगस्त 1947 वह भाग्यशाली दिन था, जब भारत को ब्रिटिश उपनिवेशवाद से स्वतंत्र घोषित किया गया और नियंत्रण की बागडोर देश के नेताओं को सौंप दी गई भारत द्वारा आजादी पाना उसका भाग्य था, क्योंकि स्वतंत्रता संघर्ष काफी लंबे समय चला और यह एक थका देने वाला अनुभव था जिसके अनेक स्वतंत्रता सेनानियों ने अपना जीवन कुर्बान कर दिए। कार्यक्रम के व्यवस्थापक रहे उमाशंकर गुप्ता ने अहम भूमिका निभाई।
झंडा रोहण कार्यक्रम मे पनकी मंदिर महामंडलेश्वर कृष्ण दास महाराज, दिनेश बाजपेई, अमर सिंह (एडवोकेट), अज्जू चौरसिया, गोरेलाल राजपूत, गुड्डू सचान, अशोका, शंभू, बब्बू मिश्रा, बउवन सविता, सनी सविता आदि व्यापारी बंधु उपस्थित रहे।
addComments
एक टिप्पणी भेजें