विवाहित लालची बेटियों से पुलिस हमारी रक्षा करें

कानपुर नगर। मंगलवार 19नवम्बर 2024 (सूत्र) सूर्य दक्षिणायन, मार्गशीर्ष मास कृष्ण पक्ष चतुर्थी, हेमंत ऋतु २०८१ पिंगल नाम संवत्सर। इस अर्थ युग में लालच व्यक्ति को क्या करादे कुछ ऐसा ही एक पारिवारिक मामला सामने आया है पीड़ित वृद्ध विधवा ज्ञानवती देवी पनकी गंगागंज निवासी ने आज जर्नलिस्ट सेवा परिषद मे पत्रकार वार्ता में कहा कि उनके पति की मृत्यु के बाद से ही विवाहित पुत्री सम्पत्त हड़पने के चक्कर में नाना प्रकार से प्रताड़ित कर रही है पुलिस को झूठे प्रार्थना पत्र देकर दबाव बना रही हैं। 
उन्होंने बताया कि बड़े बेटे और पति की मृत्यु के बाद अविवाहित छोटा बेटा हमारे साथ रह रहा है विवाहित छोटी पुत्री सच्चाई के पक्ष में है जबकि अन्य विवाहित पुत्री आए दिन पुलिस को शिकायती पत्र देखकर दबाव बनाती रहती हैं जिसकी जांच चल रही है ऐसे में पुलिस निष्पक्ष जांच कर विवाहित बेटियों से हमारी रक्षा करें। 
टिप्पणियाँ