लखनऊ, भारतीय केसरिया वाहनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोज श्रीवास्तव ने कहा 31 अक्टूबर कश्मीर के आजादी का दिन है उस दिन धारा 370 व 35 ए पूण रूप से समाप्त हो रहा है और L.G. की नियुक्ति हो रही हैं।31 अक्टूबर से वहाँ की रुख बदल रही हैं। लाखो कश्मीरी पंडितों को इस्थापित करने का काम सुरु हो जायेगा लाखो दलित भाइयो को उनका हक़ मिले जारहा हैं लाखों हिन्दू जो बटवारे के समय अपने मुल्क की तलाश में कश्मीर आये थे लेकिन उन्हें वोट देने का अधिकार नहीं था वह मिलने जा रहा है जैसे हमारे और राज्य है वैसा कश्मीर भी हो जाएगा। इस दिन का चयन भी बहुत सोच समझ कर रखा गया है उस दिन सरदार पटेल जी का जयंती हैं वही सरदार पटेल जिनको कश्मीर से अलग किया गया था
31 अक्टूबर को श्याम प्रसाद मुखर्जी जी के आत्मा को भी शान्ति मिलेगी जिन्हों ने एक राष्ट्र एक विधान की परिकल्पना देखी थी।उसी दिन जेपी और लोहिया का भी सपना पूरा होने जा रहा है। जब एक दिन में इतना हो रहा है तो उस दिन तो जश्न तो बनता हैं।
यह सब सम्भव हुआ मोदी जी के इक्छा शक्ति के वज़ह से तो
भाई Thanks To Modi तो बनता ही है। मित्रों 31अक्टूबर को मोदी जी को धन्यवाद देने का कार्यक्रम शाम 4 बजे मैरे कार्यालय पर रखा गया है आप सभी जो लोग लखनऊ के आस पास है वह उपलब्ध हो और आप दूसरे राज्य या शहर में है तो आप Thanks To Modi का कार्यक्रम कर के उसका फोटो हमे भेजें हम मोदी जी तक पहुचाये गे ।31 अक्टूबर का कार्यक्रम गांव गांव हो हम उसका भी प्रयास कर रहे है उसके लिए जन सम्पर्क का भी काम किया जा रहा है।
31 अक्टूबर से कश्मीर पूर्ण आजाद L.G. की नियुक्ति पर
addComments
एक टिप्पणी भेजें