शिक्षा में शून्य निवेश नवाचार पर विचार गोष्ठी व सम्मान समारोह
कानपुर, (राम सुख यादव) भारत देश में शिक्षा का स्तर लगातार गिरता जा रहा है, जिसको लेकर पूरे देश में चित्ता हो रही है, जिसको लेकर कोई समाज को जिम्मेदार ठहरा रहा है तो कोई शिक्षा की लचर व्यवस्था को जिम्मेदार मान रहा है। जिसको लेकर मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने श्री अरविंद सोसाइटी के द्वारा पूरे देश में शिक्षक व शिक्षिकाओं से शिक्षा में सुधार करने के लिए विचार मांगे गये थे। जिसमें 9 लाख शिक्षक व शिक्षिकाओं के विचार केन्द्र सरकार को वीडियो, मैसेंज व फोटो सहित शिक्षा में सुधार के लिए भेजे गये। जिसमें पूरे देश से डां अर्चना तिवारी, संगीता सिंह, ऊषा पाण्डेय, गीता यादव, दिलीप कुमार मिश्रा, सजीव शर्मा, सूरज लाल, आरिफ खान सहित 66 शिक्षक व शिक्षिकाओं को मानव संसाधन विकास मंत्री श्री रमेश पोखरियाल निशंक के द्वारा नई दिल्ली में भव्य समारोह में सम्मानित किया गया था। जिसका मुख्य उद्देश्य सीमित संसाधनों से बच्चों को ज्यादा से ज्यादा फायदा कैसे मिल सके, जिस पर चर्चा भी की गई। जो शिक्षक शामिल न हो सके उनका प्रमाण पत्र भेज दिया गया। हरियाणा, राजस्थान, गुजरात, पंजाब में इस अभियान की व्यापक शुरूआत हो चुकी है, जल्द ही देश के अन्य राज्यों के शिक्षकों व शिक्षिकाओं को जोड़ कर नई ऊर्जा देने का भी लक्ष्य रखा गया है। शून्य नवाचार शिक्षा के माध्यम से प्रत्येक जिले में समाज के लिए उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षक व शिक्षिकाओं को सम्मानित कर उनको
प्रोत्साहित किया जायेगा। शिक्षा में शून्य निवेश नवाचार की प्रशंसा की व नवाचार प्रेरित शिक्षण पर बल दिया। कानपुर जिले से नेशनल टीचर अवार्ड व कानपुर प्रेस क्लब से सम्मानित जी एन के इन्टर कालेज के स्काउट गाइड शिक्षक दिलीप कुमार मिश्रा को भी टीचर इनोवेशन अवार्ड से उनके रोचक, आनुभाविक और अभिनव शिक्षण के प्रोत्साहन में योगदान के लिए प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।
अशोक कुमार ने कहा कि देश में समाज शिक्षक के प्रति उदासीन हो गया है। देश के विकास के लिए शिक्षक की महत्वपूर्ण भूमिका है। सीमत संसाधन से आप बच्चों को कैसे अच्छी शिक्षा दे सकते हैं, आप के विचारो को हम दूसरे स्कूलों व शिक्षक तक पहुंचाने का काम करते हैं।
मुख्य कार्यकारी अधिकारी मयंक अग्रवाल ने बताया कि आप के विचार बौद्धिक कार्य है। आप के विचार देश के हर बच्चे के भविष्य सुधारने के काम आयेगा। आप के अच्छे विचारों को केन्द्र सरकार व अन्य शिक्षक व शिक्षिकाओं तक पहुंचाने का काम संस्था कर रही है। अपने विधालय की समस्या को समझ कर, बेहतर ढंग से नये नये तरीके व विचारों से बच्चों को ज्ञान देकर उनका व नई पीढ़ी का निर्माण करने में आप का योगदान बहुत अहम होता है। बालिकाओं को सीखने के लिए अनुकूल वातावरण, गरीब बच्चों को प्रोत्साहित, स्व शिक्षा का निर्माण करना व माता - पिता को प्रोत्साहित करना जिससे वह अपने बच्चों को ज्यादा से ज्यादा विधालय भेज सकें। जब बच्चे विधालय आये तो शिक्षकों व शिक्षिकाओं को पूरी ईमानदारी के साथ बच्चों को उनकी क्षमता व रूचि के अनुसार ज्ञान देकर नये भारत का निर्माण करे। एक विकासशील देश बनने के लिए शिक्षक व शिक्षिकाओं की अहम भूमिका रहती है। दूसरे विकसित व विकासशील देशों में शिक्षकों को वी आई पी का दर्जा भी दिया जाता है। हमारे देश में भी शिक्षक व शिक्षिकाओं को विशेष दर्जा दिया जाना चाहिए। समय संचार समाचारपत्र के संपादन राम सुख यादव ने स्काउट शिक्षक दिलीप कुमार मिश्रा को बधाई देते हुए, उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।
ओम जन सेवा समिति व एंटी करप्शन फाउंडेश ऑफ इंडिया के तत्वावधान में एक बैठक अध्यक्ष शिव देवी अग्रहरि ने आहुति की, जिसमें कानपुर नगर के नेशनल टीचर अवार्ड व कानपुर प्रेस क्लब के द्वारा सम्मानित शिक्षक दिलीप कुमार मिश्रा को टीचर इनोवेशन अवार्ड से सम्मानित किया जाने पर बधाई देते हुये कहा कि शून्य निवेश नवाचार के द्वारा बच्चों को अच्छी शिक्षा दिये जाने की पहल की सराहना किया। आज के बच्चे ही कल देश का भविष्य है। इस बैठक में प्रमुख रूप से विजय कुमार, शुभम मिश्रा, अशोक त्रिवेदी, हिमांशु त्रिवेदी, अतुल त्रिवेदी, जग महेंद्र अग्रवाल, मनोज सेगर, भूपेन्द्र तिवारी आदि लोग मौजूद रहे।
addComments
एक टिप्पणी भेजें