पोषण मिशन के विषय मे बच्चो को कुपोषण के विषय मे जानकारी दी जाये

महिला सशक्तिकरण से समाज स्वस्थ्य सुरक्षित होगा - कल्पना अवस्थीकानपुर नगर। महिला कालेजो की बांउड्रीवाल में सीसीटीवी कैमरे सभी विद्यालयों में अवश्य लग जाये । एंटी रोमियो टीम विद्यालयों के आस पास औचक निरीक्षण करें, छेड़छाड़ करते जो मिले तो कड़ी कार्यवाही की जाये।  एनेमिया की बढ़ती संख्या के लिए आयरन की गोलियों का वितरण होता रहे । वृक्षारोपण के अंतर्गत  सहजन के पेड़ सीएचसी , पीएचसी व पी0 एम0 आवास के बाहर अवश्य  लगवाये  जाएं ,सहजन में आयरन ज्यादा होता है ,उसका प्रचार प्रसार भी कराया जाये। होम सांइस सब्जेक्ट में  परिवार नियोजन के विषय मे महिला  डिग्री , इंटर कालेज में पाठ्यक्रम के रूप में उसे पढ़ाया  जाये । टीकाकरण , फैमली प्लानिंग के विषय मे गांव -गांव में आशा बहुओं द्वारा प्रचार प्रसार कराया जाये। पोषण मिशन के अंतर्गत इंटरमीडिएट  विद्यालयों में होम साइंस सब्जेक्ट में पोषण मिशन के विषय मे बच्चो को कुपोषण के विषय मे जानकारी दी जाये ।  महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम के अंतर्गत वेस्ट मटेरियल से महिला समूहों का गठन कर वेस्ट मटेरियल से ट्री गार्ड , गमला, कुर्सी ,आदि के उद्योग स्थापित कराया जाये। उक्त निर्देश आज  प्रमुख सचिव वन एवं वनस्पति श्रीमती कल्पना अवस्थी ने अपनी तीन सदस्यी टीम के साथ सर्किट हाउस के सभागार में  बिन्दुवार जनपद में संचालित   महिला सशक्तिकरण व लाभकारी योजनाओं  के विषय मे समीक्षा करते हुए व्यक्त किये। बैठक में  उन्होंने पोषण मिशन कार्यक्रम की समीक्षा  की जिसमें जिला कार्यक्रम अधिकारी ने  उन्हें बताया कि जनपद में 13 हजार  कुपोषित बच्चो का  चयत किया गया था जिसके तहत अब मात्र 3785 कुपोषित है  शेष  कुपोषण मुक्त हो चुके है।   जिनको लाल श्रेणी से पीली श्रेणी  में लाने के लिए उनके माता पिता को जागरूक किया जा रहा है और उनके ईलाज के लिए बेहतर गुणवत्तापूर्ण ईलाज उन्हें दिया जा रहा है इसके लिए उन्हें  निरंतर जागरूक कार्यक्रमो का आयोजन भी  किया जा  रहा है। उन्होंने उद्योग विभाग को निर्देशित करते हुए कहा कि  महिलाओं के लिए उद्योग स्थापित कराने के लिए वेस्ट मटेरियल से महिलाओ की ऐसी इकाई  तैयार की जाये जो  महिला  शसक्तीकरण को बढ़ावा दे सकें। समीक्षा में उन्होंने पूछा कि कानपुर  आई 0टी0आई0 मे  कितनी महिलाओ ने ट्रेनिंग ली और कितनो का प्लेसमेन्ट हुआ ,इस पर आई 0टी0आई 0  के  अधिकारी ने उन्हें  बताया कि महिलाएं व्यूटीशियन कोर्स व टेक्निकल ट्रेडिंग लेती है  जिन्होंने ट्रेंनिग ली सभी का प्लेसमेंट हो गया ।उन्होने कहा कि आधुनिकीकरण के हिसाब से ही महिलाओ को ट्रेंनिग दी जाये ।  उनकी आसानी के लिए  ट्रेंनिग को you tube  में लोड कर दे   ताकि सीखने में उन्हें आसानी मिले ,ट्रेंनिग  डाउनलोड कर  भी सीख सकते है। उन्होंने कहा कि  कौशल विकास  योजना में भी आधुनिकीकरण का प्रयोग किया जाये ।जिन महिलाओं को प्रशिक्षण मिला है ।प्रशिक्षण प्राप्त महिला जो कही जॉब कर रही है ,या जिन्होंने कोई ब्यूटी पालर खोल लिया है उनकी सफल स्टोरी ट्रेंनिग प्राप्त करने वाली बालिकाओं को अवश्य दिखाया जाये । उन्होंने कहा कि  कौशल विकास योजना के तहत उधमियों से बात कर उनको किस तरह के कौशल प्राप्त लोगो की जरूरत है ,उन्ही की जरूरत के हिसाब से लोगो को ट्रेंनिग दी जाये ,ताकि ट्रेडिंग प्राप्त करते ही उन्हें जॉब मिल सकें । बैठक में जिलाधिकारी श्री विजय विश्वास पन्त , मुख्य विकास अधिकारी श्री अक्षय तिपाठी, अपर जिलाधिकारी श्री विवेक श्रीवास्तव, जिला प्रोवेशन अधिकारी, सचिव केडीए ,जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी उपस्थित रहे।


टिप्पणियाँ
Popular posts
उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने किये बाबा विश्वनाथ के दर्शन सभी के कल्याण के लिए की पूजा-अर्चना
चित्र
मुकुल सिंघल बने उत्तर प्रदेश राज्य सहकारी समिति निर्वाचन आयोग के नए चेयरमैन
चित्र
चुनाव निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने के लिए प्रेक्षकगणों ने राजनैतिक दलों के साथ बैठक कर दिए दिशा-निर्देश
चित्र
विश्व पर्यावरण दिवस पर पेड़ों के संरक्षण और संवर्धन का संकल्प लिया
चित्र
भ्रष्ट पुलिस कर्मियों पर और प्रभावी कार्यवाही करें, भष्टाचार में लिप्त पाये जाने पर उन्हें बर्खास्त किया जाये - मुख्यमंत्री
चित्र