प्री पेड मीटर लगाने का शुभ आरम्भ प्रदेश के ऊर्जा मंत्री के घर से


 
लखनऊ, आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक बड़ा बयान देकर सबको चौका दिया है वही जनता के वीच ईमानदादी और स्वक्ष राजनीत की मिशाल प्रस्तुत की है। अब प्रदेश मे पक्षपात नही चलेगा सभी के लिए नियम एक जैसा ही होगा बिजली बिलो के ऐसे बकायेदार जो अपने पदो की हनक के चलते बिजली के बिलो का भुगतान नही किया है उन्हे 24 घण्टे के अंदर भुक्तान करना होगा अन्यथा उनके बिजली कनेक्शन काट दिए जाएगे चाहे फिर वो नेताओं अफसरों ही क्यो न हो


पहला प्री पेड मीटर लगाने का शुभ आरम्भ प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत के घर से या जाएगा। बिजली मंत्री श्रीकांत ने बताया कि सबसे पहले बिजली बिलों की वसूली भाजपा के मंत्रियों, विधायकों,सांसदों, जिलाध्यक्षों, जिला पंचायत सदस्यों-अध्यक्षों,नगर निगम और नगर पालिका के अध्यक्षों, बोर्ड और निगमों के अध्यक्षों से की जाएगी.खास बात ये है कि इसकी शुरुआत श्रीकांत शर्मा के आवास के साथ की जाएगी.सबसे पहला मीटर श्रीकांत के घर पर ही लगाया जाएगा।


टिप्पणियाँ