ट्रेंनिग में अनुपस्थित रहे कर्मचारी के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जायेगी

 15 अक्टूबर 2019 कानपुर नगर। कल हुई 14 अक्टूबर तथा आज 15 अक्टूबर को हुई पोलिंग पार्टियों की ट्रेंनिग में जो भी  अनुपस्थित  रहे  कर्मचारी के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जायेगी। जिनमे 14 अक्टूबर तथा आज 15 अक्टूबर की ट्रेडिंग में  अनुपस्थित रहे कर्मचारी की ट्रेंनिग 16 अक्टूबर को करायी जायेगी। 16 अक्टूबर को अनुपस्थित कर्मचारियों व ट्रेंनिग प्राप्त कर्मचारी जिन्हें  ट्रेंनिग में कोई कन्फ्यूजन है वे भी पुनः ट्रेंनिग ले सकता है , ट्रेडिंग के समस्त पहलुओं को बिन्दुवार सीखे , ट्रेंनिग प्राप्त कर्मियों  का टेस्ट  भी लिया जायेगा।            


   उक्त निर्देश आज जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी श्री विजय विश्वास पन्त ने पालीटेक्निक में चल रही पीठासीन अधिकारियों की ट्रेडिंग के दौरान व्यक्त किये। प्रशिक्षण  के दौरान जिलाधिकारी ने ट्रेनिंग प्राप्त करने वाले कर्मचारियों से  पूछा कि मॉक पोल कैसे करेंगे, उसका  समय क्या होगा जिस पर उपस्थित पीठासीन अधिकारी ने बताया कि 50 वोट डाला जायेगा जिसे मॉक पोल करने के बाद वी0वी0 पैड की पर्चियों से मिलान कर मॉक पोल सर्टिफिकेट बनाकर अपने निर्धारित समय पर पोलिंग चालू कर दी जायेगी । जिलाधिकारी ने समस्त ट्रेडिंग प्राप्त  करने वाले कर्मचारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि एक एक स्टेप की ट्रेंनिग ले कोई भी कन्फ्यूजन होने पर मास्टर ट्रेनर से दोबारा पूछ लें  कोई समस्या न रहने पाये आप सभी का टेस्ट भी होगा । उन्होंने कड़े निर्देश देते हुए कहा कि  ट्रेंनिग में अनुपस्थित रहे कर्मचारी के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जायेगी।        कल 16 अक्टूबर को विकास भवन में दोबारा अनुपस्थित रहे कर्मचारियों तथा जिन्हें कोई कन्फ्यूजन है वे  ट्रेंनिग प्राप्त कर सकते है अतः अनुपस्थित रहे कर्मचारी ट्रेंनिग प्राप्त कर ले नही तो उनके खिलाफ कठोर कार्यवाही की जायेगी। आज 192 पोलिंग पार्टियों की ट्रेंनिग हुई । शेष की ट्रेंनिग  कल हो चुकी है ,कुल 384 पोलिंग पार्टियों की ट्रेडिंग हुई है। जिनमें कुल 1536 कार्मिक लगाए गए है। आज 19 माइक्रो आब्जर्बर,19 सुपर वाइजर, 19  मतगणना सहायक तथा 19 चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की भी ट्रेंनिग हुई। ततपश्चात जिलाधिकारी ने नोबस्ता गल्लामंडी का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने स्ट्रांग रूम का निरीक्षण किया।


टिप्पणियाँ
Popular posts
हर व्यक्ति को प्रत्येक दिन योग का अभ्यास करना चाहिए - दिनेश सिंह कुशवाहा
चित्र
अवैध कब्जा करने वालों को चिन्हित करते हुए उनके खिलाफ एंटी भू माफिया, गैंगस्टर आदि धाराओं में कठोरतम कार्यवाही के निर्देश
चित्र
विश्व पर्यावरण दिवस पर पेड़ों के संरक्षण और संवर्धन का संकल्प लिया
चित्र
छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविध्यालय का डायट कानपुर देहात और डायट कानपुर नगर के साथ हुआ MoU
चित्र
सभी मतदेय स्थलों में छाया, शौचालय, पेयजल व्यवस्था एवं बुजुर्ग, दिव्यांग मतदाओं हेतु रैम्प आदि की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए - जिलाधिकारी
चित्र