छठ पूजा स्थल पर पहुची - नीलिमा कटियार

कानपुर, आज छठ पूजा देश भर मे बडी धूम धाम से मनायी जा रहा है यह सूर्य देव की बहन की कठिन पूजा अर्चना का व्रत है इसमे 36 घण्टो का उपवास किया जाता है तथा डूबते व उगते सूर्य की पूजा कर अर्घ जल मे खडे हो कर दिया जाता है। इस पावन पर्व पर क्षेत्रीय छठ कमेटियो द्वारा नदी नहर गंगा घाटो सास्कृतिक आयोजनो को रात्रि जागरण के लिए किया जाता है ताकि भक्तगण रात्रि जागरण कर माता की भव्यता से सभी लोग मिल जुल कर अपनी सहभागिता कर सके।



        कार्यक्रम स्थल पर प्रदेश की राज्य मंत्री नीलिमा कटियार ने छठ पूजा पनकी नहर पर माताओं बहनो के बीच पहुची जहाँ छठ पूजा कमेटी के प्रतिनिधि विजय यादव द्वारा मंत्री जी को छठ पर्उव के लिए विकास कार्नयो के लिए सम्मानित किया तथा सहयोग के लिए पार्षद गुड्डू अवस्थी का आभार व्यक्त किया गया इस अवसर पर मुख्य रूप से जर्नलिस्ट सेवा परिषद के चेयरमैन संजय कुमार मिश्र, समाज सेवी शिवाकांत शुक्ला, सूर्यनारायण उपाधयाय, उदयकांत झहं,उदय भान सिंह, संजय बाजपेई, भोजपुरी समाज एवम सम्मत छठ भक्त आदि।


टिप्पणियाँ
Popular posts
हर व्यक्ति को प्रत्येक दिन योग का अभ्यास करना चाहिए - दिनेश सिंह कुशवाहा
चित्र
अवैध कब्जा करने वालों को चिन्हित करते हुए उनके खिलाफ एंटी भू माफिया, गैंगस्टर आदि धाराओं में कठोरतम कार्यवाही के निर्देश
चित्र
छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविध्यालय का डायट कानपुर देहात और डायट कानपुर नगर के साथ हुआ MoU
चित्र
विश्व पर्यावरण दिवस पर पेड़ों के संरक्षण और संवर्धन का संकल्प लिया
चित्र
सभी मतदेय स्थलों में छाया, शौचालय, पेयजल व्यवस्था एवं बुजुर्ग, दिव्यांग मतदाओं हेतु रैम्प आदि की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए - जिलाधिकारी
चित्र