छठ पूजा स्थल पर पहुची - नीलिमा कटियार

कानपुर, आज छठ पूजा देश भर मे बडी धूम धाम से मनायी जा रहा है यह सूर्य देव की बहन की कठिन पूजा अर्चना का व्रत है इसमे 36 घण्टो का उपवास किया जाता है तथा डूबते व उगते सूर्य की पूजा कर अर्घ जल मे खडे हो कर दिया जाता है। इस पावन पर्व पर क्षेत्रीय छठ कमेटियो द्वारा नदी नहर गंगा घाटो सास्कृतिक आयोजनो को रात्रि जागरण के लिए किया जाता है ताकि भक्तगण रात्रि जागरण कर माता की भव्यता से सभी लोग मिल जुल कर अपनी सहभागिता कर सके।



        कार्यक्रम स्थल पर प्रदेश की राज्य मंत्री नीलिमा कटियार ने छठ पूजा पनकी नहर पर माताओं बहनो के बीच पहुची जहाँ छठ पूजा कमेटी के प्रतिनिधि विजय यादव द्वारा मंत्री जी को छठ पर्उव के लिए विकास कार्नयो के लिए सम्मानित किया तथा सहयोग के लिए पार्षद गुड्डू अवस्थी का आभार व्यक्त किया गया इस अवसर पर मुख्य रूप से जर्नलिस्ट सेवा परिषद के चेयरमैन संजय कुमार मिश्र, समाज सेवी शिवाकांत शुक्ला, सूर्यनारायण उपाधयाय, उदयकांत झहं,उदय भान सिंह, संजय बाजपेई, भोजपुरी समाज एवम सम्मत छठ भक्त आदि।


टिप्पणियाँ
Popular posts
चुनाव निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने के लिए प्रेक्षकगणों ने राजनैतिक दलों के साथ बैठक कर दिए दिशा-निर्देश
चित्र
उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने किये बाबा विश्वनाथ के दर्शन सभी के कल्याण के लिए की पूजा-अर्चना
चित्र
मुकुल सिंघल बने उत्तर प्रदेश राज्य सहकारी समिति निर्वाचन आयोग के नए चेयरमैन
चित्र
विश्व पर्यावरण दिवस पर पेड़ों के संरक्षण और संवर्धन का संकल्प लिया
चित्र
भ्रष्ट पुलिस कर्मियों पर और प्रभावी कार्यवाही करें, भष्टाचार में लिप्त पाये जाने पर उन्हें बर्खास्त किया जाये - मुख्यमंत्री
चित्र