कानपुर, आज छठ पूजा देश भर मे बडी धूम धाम से मनायी जा रहा है यह सूर्य देव की बहन की कठिन पूजा अर्चना का व्रत है इसमे 36 घण्टो का उपवास किया जाता है तथा डूबते व उगते सूर्य की पूजा कर अर्घ जल मे खडे हो कर दिया जाता है। इस पावन पर्व पर क्षेत्रीय छठ कमेटियो द्वारा नदी नहर गंगा घाटो सास्कृतिक आयोजनो को रात्रि जागरण के लिए किया जाता है ताकि भक्तगण रात्रि जागरण कर माता की भव्यता से सभी लोग मिल जुल कर अपनी सहभागिता कर सके।
कार्यक्रम स्थल पर प्रदेश की राज्य मंत्री नीलिमा कटियार ने छठ पूजा पनकी नहर पर माताओं बहनो के बीच पहुची जहाँ छठ पूजा कमेटी के प्रतिनिधि विजय यादव द्वारा मंत्री जी को छठ पर्उव के लिए विकास कार्नयो के लिए सम्मानित किया तथा सहयोग के लिए पार्षद गुड्डू अवस्थी का आभार व्यक्त किया गया इस अवसर पर मुख्य रूप से जर्नलिस्ट सेवा परिषद के चेयरमैन संजय कुमार मिश्र, समाज सेवी शिवाकांत शुक्ला, सूर्यनारायण उपाधयाय, उदयकांत झहं,उदय भान सिंह, संजय बाजपेई, भोजपुरी समाज एवम सम्मत छठ भक्त आदि।
addComments
एक टिप्पणी भेजें