भोपाल मे आजीविका मेला से लोगो को रोजगार मिला

राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के मेले में हितग्राहियो को प्रशस्ति पत्र व नियुक्ति पत्र बाटे 


  इन्दौर, 17 दिसंबर मंगलवार। उपायुक्त नरेन्द्र शर्मा ने बताया कि मान. नगरीय प्रशासन मंत्री की उपस्थिति में भोपाल में राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के तहत आयोजित कार्यक्रम में मान. नगरीय प्रशासन मंत्री जी द्वारा संबोधित किया गया, उक्त संबोधन का सीधा प्रसारण प्रदेश के अन्य शहरो में किया गया।  इसी के तहत नगर निगम इंदौर द्वारा राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिषन के अंतर्गत ढक्कनवाला कुंआ स्थित गामीण हाट मैदान में आजीविका मेला का नेता प्रतिपक्ष श्रीमती फौजिया शेख अलीम, पार्षद श्रीमती जुलेखा अनवर कादरी, श्रीमती चन्द्रकला मालवीय, कांग्रेस नगराध्यक्ष व पूर्व पार्षद श्री विनय बाकलीवाल, अपर आयुक्त एसकृष्ण चैतन्य द्वारा दीप प्रज्वलित कर शुभारम्भ किया गया।  इस मौके पर उपायुक्त नरेन्द्र शर्मा, जिला परियोजना अधिकारी प्रवीण उपाधयाय, सिटी मैनेजर निखिल कुलमी, तथा योजना में लाभान्वित हितग्राही उपस्थित थै।  साथ ही इस मौके पर मान. नगरीय प्रषासन मंत्री जी के भोपाल में संबोधन का सीधा प्रसारण कार्यक्रम स्थल पर किया गया।  
            इसके साथ ही आजीविका मेले में योजना अंतर्गत कौशल प्रशिक्षण लेने वाले हितग्राहियो को प्लेसमेंट नियुक्ति पत्र,  परिवहन भत्ता राशि  का भुगतान किया गया। आयोजन में कौशल प्रशिक्षण प्रदाता संस्थाओ के द्वारा स्टॉल लगा कर इछुक हितग्राहियो का विभिन्न कोर्सो में प्रशिक्षण हेतु पंजीयन किया गया। मेले में योजना अंतर्गत बनाये गए स्व सहायता समूहों के उत्पादों की प्रर्दशनी भी लगाई गई थी। सफल हितग्राहियो, स्व सहायता समूहों और बतच टीम को अतिथि जनो द्वारा प्रशंसा पत्रो का वितरण किया गया। इंडो जर्मन टूल रूम द्वारा सफल प्लेसमेन्ट हितग्राहियो कृति राज, चनु यादव के द्वारा बताया गया कि योजना अंतर्गत प्रशिक्षण बाद टाटा क्यूमिन्स में 10150 की जॉब मिली है।
         भोपाल में आयोजित समारोह में मान. नगरीय प्रषासन मंत्री जयवर्द्धनसिंह जी द्वारा लाईव उदबोधन में कहा कि मान. मुख्यमंत्री जी के कार्यकाल को आज एक वर्ष हो चुका है, राष्टीय आजीविका मिषन के तहत आज आयोजित आजीविका मेले का लाभ दिया रहा है, यह योजना जब शुरू हुई थी उस समय प्रधानमंत्री मान. डाॅ. मनमोहन सिंह जी थे व केन्द्र में नगरीय प्रषासन मंत्री मान. श्री कमलनाथ जी थे।  जब से मैं नगरीय प्रषासन मंत्री बना हॅू, यह योजना मेरे लिये भी प्राथमिकता रही है क्योकि इस योजना से हम प्रदेष के हर शहर में जो हमारी ऐसी माता-बहने जो आत्मनिर्भर नही है, जो परेषान है, उनके लिये स्वसहायता समुह के माध्यम से आत्मनिर्भर बना सकते है, उनकेो ओर मजबूत कर सकते है।  आज प्रदेष के 110 शहरो में इस समारोह का सीधा प्रसारण हो रहा है।  आज हम 704 महिला समुहो को बैंक लिंकेज कर रहे है, इन समुहो को हम आज 8 करोड 16 लाख की राषि का वितरण भी कर रहे है।  आजीविका मिषन के तहत ऐसे बीपीएल कार्ड के युवा है ऐसे 18 हजार युवाओ को प्रषिक्षण दिया जाकर रोजगार भी दिया जावेगा।  


           हमारी सरकार ने इंदौर से महिलाओ को ई रिक्क्षा देकर उन्हे रोजगार प्रदान किया है, अब प्रदेष के अन्य शहरो में भी इस योजना को लागू किया जावेगा।  इसके साथ ही पथ विक्रेताओ के लिये काफी प्रमाण पत्र वितरित किये है, उनकेा नियमानुसार लाभ दिया जावेगा।  महिलाओ के स्वसहायता समुह हर वार्ड में बनाये जाना चाहिये, इसके लिये कार्य योजना तैयार कि जा रही है।  
           नेता प्रतिपक्ष श्रीमती फौजिया शेख अलीम ने अपने उदबोधन में कहा कि प्रदेष के मान. मुख्यमंत्री व नगरीष प्रषासन मंत्री जी ने  प्रदेष के 101 शहर में आज डे एनएनयुएमएल राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिषन आजिविका मेले में स्व सहायता से जुडे हितग्राहियो को अपने जीवन यापन व भरन-पोषण हेतु प्रषिक्षण दिया जाकर नियुक्ति पत्र दिये जा रहे है।  मान. नगरीय प्रषासन मंत्री जी के नेतृत्व में नागरिको के लिये मकान, षिक्षा, स्वरोजगार के लिये कार्य किया जा रहा है।  इसके साथ ही छोटे व्यापारियो को कार्य योजना बनाकर लाभ दिया जा रहा है।  आप सभी उपस्थित स्व सहायता समुहो की महिलाओ व युवाओ से आग्रह है कि इस आजीविका मेले में आप सभी पंजीयन कराए और शासन की                       जनकल्याणकारी योजनाओ का लाभ लेवे।  शासन की योजनाओ में किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत या परेषानी आए तो हम निगम अधिकारियो व मुझसे संपर्क करे।   
उपायुक्त श्री शर्मा ने यह भी बताया कि राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिषन के अंतर्गत नगर निगम इंदौर द्वारा ढक्कनवाला कुंआ स्थित गामीण हाट मैदान में आयोजित आजीविका मेले में कौषल प्रषिक्षण एवं प्लेसमेंट के तहत सामाजिक एकजुआ संस्था विकास के तहत उत्कृष्ट समुह नाहरवली स्वसहायता समुह, ख्वाजा स्व सहायता समुह, प्रतिभा स्व सहायता समुह, समोहिनी स्व सहायता समुह, अनामिका स्व सहायता समुह, मोहिनी स्व सहायता समुह, बादोष्वरी स्व सहायता समुह, तुलजा भवानी स्व सहायता समुह, राधिका स्व सहायता समुह, उत्कृष्ट एरिया लेवल फेडेरेषन की फातिमा महिला मंडल, पदमावती महिला मंडल, अमरज्योति किरण महिला मंडल, आराधना महिला मंडल, उत्कृष्ट संस्था परपपुज्य रक्षक आदिनाथ वेलफेयर ंड एज्युकेषन सोसायटी, पहल सामाजिक संस्था, रेहवर महिला मंडल को प्रषिस्त पत्र व प्रमाण पत्र देकर अतिथियो द्वारा सम्मानित किया गया।  साथ ही कौषल प्रषिक्षण कार्यक्रम में प्रषिक्षण लेने वाले महेन्द्र जानोरिया, दीपक यातुलकर, अक्षय पटेल, पंकज बडगोदिया, सौरभ रघंवुषी, केतन राजोरिया, हरिष मेहरा, रोहित पंवार, कुलदीप कोचले, मनीष चैबे, दिपिका शर्मा, अनिता राठौर, आरती यादव, फातिमा बी, मंजु देवडा को भी सम्मानित किया गया।  इसके साथ ही प्रषिक्षण उपरांत प्लेंसमेंट लेने वाले कुतिराज, चालु यादव, कविता रायकवार, सरोज पोटफोडे का फंिगस टर्बोे टैक्नाॅलाॅजी में रूपये 10185 के मासिक वेतन पर प्लेसमेंट हुआ तथा योजना के तहत प्रषिक्षण प्रापत करने वाले देवेन्द्र हाटिया, तिलक अलोरिया को परिवहन भत्ते का चेक भी सौंपा गया।


टिप्पणियाँ
Popular posts
हर व्यक्ति को प्रत्येक दिन योग का अभ्यास करना चाहिए - दिनेश सिंह कुशवाहा
चित्र
अवैध कब्जा करने वालों को चिन्हित करते हुए उनके खिलाफ एंटी भू माफिया, गैंगस्टर आदि धाराओं में कठोरतम कार्यवाही के निर्देश
चित्र
विश्व पर्यावरण दिवस पर पेड़ों के संरक्षण और संवर्धन का संकल्प लिया
चित्र
छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविध्यालय का डायट कानपुर देहात और डायट कानपुर नगर के साथ हुआ MoU
चित्र
सभी मतदेय स्थलों में छाया, शौचालय, पेयजल व्यवस्था एवं बुजुर्ग, दिव्यांग मतदाओं हेतु रैम्प आदि की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए - जिलाधिकारी
चित्र