महाराजा रणजीत सिंह कॉलेज के वॉलिंटियर्स ने बड़े उत्साह के साथ किया लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक।
इन्दौर-6 दिसंबर शुक्रवार इन्दौर शहर में यातायात के सुगम प्रबंधन हेतु ''विजन 2022'' के नाम से एक विस्तृत योजना लागू की है। जिसके तहत शहर के यातायात सुधार में लोगों की जनभागीदारी सुनिश्चित कर, जनजागृति लाने हेतु अतिरिक्त़ पुलिस महानिदेशक श्री वरूण कपूर के निर्देशन में पलासिया चौराहा से रीगल चौराहा तक के मार्ग को ''आदर्श मार्ग'' के रूप में चिन्हित कर, स्कूल/कॉलेज एवं अन्य संस्थानों के वालंटियर्स के माध्य़म से नागरिकों में यातायात के प्रति जागरूकता लाने के प्रयास किये जा रहे है।
इसी क्रम में आज दिनांक 06-12-19, शुक्रवार को आदर्श मार्ग, पलासिया से रीगल के बीच सभी चौराहों पर *महाराजा रणजीत सिंह कॉलेज के 64 वॉलेंटियरर्स* द्वारा आदर्श मार्ग पर ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों को यातायात नियमों का पालन करते हुए वाहन चलाने हेतु पुलिस को सहयोग प्रदान कर, लोगों को सुव्यवस्थित यातायात के लिए विभिन्न तरीकों से प्रेरित किया गया। आज विशेष रूप से वॉलिंटियर्स द्वारा लोगों को हेलमेट पहनने, सीट बेल्ट लगाने, रेड लाइट का पालन करने, सही लेन व मार्ग पर गाड़ी चलाने की समझाइश दी गई।
addComments
एक टिप्पणी भेजें