कानपुर, रविवार 23 फरवरी। भारतीय जनता पार्टी, कानपुर महानगर दक्षिण जिलाध्यक्ष डॉ. वीना आर्या पटेल ने जिला इकाई के नवनियुक्त पदाधिकारियों के परिचय एवं सम्मान करने हेतु दक्षिण जिला के सभी 13 मण्डल स्तर के पदाधिकारियों की एक बृहद बैठक बर्रा 2 स्थित होटल सन सिटी के सभागार में आयोजित की।
डॉ. वीना आर्या पटेल ने अपने नवनियुक्त पदाधिकारियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि हम सभी को पार्टी की नीतियों को विचारधारा को जनता के बीच बहुत ही अनुशासन में रहते हुये पहुँचाना होगा
सरकार की जनहितकारी ,कल्याणकारी योजनाओं का लाभ समाज के सभी गरीबों, मजदूरों किसानों व्यापारियों को उनकी पात्रता के अनुसार मिले
इसपर भी हम सभी को अपने क्षेत्र में चिन्ता करनी होगी तभी हमारे प्रेरणा पुंज पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी के एकात्म मानववाद ,और अंत्योदय की कल्पना को साकार करने में हम सभी सफल होंगे । कार्यक्रम में डॉ. वीना आर्या ने पदाधिकारियों का सम्मान करते हुए उनको पार्टी के पुरोधा
पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी पर रचित 2,2 पुस्तकें भेंटकी
और कहा सभी इनको पढ़कर अपना ज्ञानवर्धन करें जिससे सभी उपाध्याय जी के जीवन और उनके विचारों से परिचित हो सकें ।
कार्यक्रम में प्रमुखता से प्रदेश मंत्री प्रकाश पाल ने अपने वक्तव्य में बोलते हुए कहा कि परिचय बहुत ही आवश्यक है क्योंकि इसके अभाव में आपसी द्वन्द मे अपनी ही शक्ति का ह्रास होता है। परिचय होने से आपसी लगाव होता है और मिलजुल कर काम करने बड़े-बड़े काम आसानी से हो जाते हैं इससे संगठन में मजबूती आती है उन्होंने बच्चों को पाठ्यक्रम की कहानी की उस कहानी का उदाहरण दिया जिसमे दुश्मन सेना से लडते हुए सैनिक ने एक दूसरे को खंजर मारने के बाद परिचय हुआ कि वो पिता और पुत्र थे।
पूर्व अध्यक्ष राधेश्याम पांडेय ने अपने अनुभवों को साझा करते हुए कहा की पार्टी की नीतियों को विस्तार में जन जन तक पहुंचाने के लिए आपसी सामंजस्य बनाकर काम करना होगा।
पूर्व उत्तर प्रदेश के मंत्री बालचंद्र मिश्रा ने कहा कि देश के लिए जिस प्रकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा अमित शाह जी संघर्ष कर रहे हैं देश के लिए लड़ रहे हैं
राष्ट्रवाद की इसी लड़ाई को हर कार्यकर्ता आगे बढ़ाएं और देश के निर्माण में अपना योगदान दें
जिन कार्यकर्ताओं को नया पदभार दिया गया है वह राष्ट्र के निर्माण के लिए पूरी सच्चाई के साथ कर्तव्य निभाए ।
जो लोग दायित्व के साथ न्याय नहीं करेंगे वह एक प्रकार से राजद्रोह करेंगे ऐसा हमारा मानना है- बालचंद्र मिश्र
इसलिए आप सभी लोग कमरकस लीजिए और देश के निर्माण के लिए देश को सशक्त करने के लिए मोदी जी और अमित शाह जी का साथ दीजिए और उनकी राष्ट्रवादी नीतियों को जन जन तक पहुंचा कर जन जागरण का कार्य आप सभी कार्यकर्ताओं को करना है और इसी के साथ मैं नवनिर्वाचित आप सभी को बधाई देता हूं तथा
जिन्हें पद नहीं मिला है वे रुष्ट न हो क्योंकि सभी को पद देना संभव नहीं है उन्हें आगे अवसर दिया जाएगा।
निवर्तमान अध्यक्ष अनिता गुप्ता ने अपने भाषण में कहा कि आज जहां पर नई कमेटी का स्वागत हो रहा है वहीं पर पुराने पदाधिकारियों की पुराने दायित्व की विदाई है पार्टी से विदाई नहीं है इसलिए हम सबको मिलकर काम करना है।
कार्यक्रम में जिले के पूर्व और वर्तमान पदाधिकारी सभी मंडलो के पदाधिकारी, पार्षद, मिल्क बोर्ड तथा जर्नलिस्ट सेवा परिषद् के चेयरमैन, वरिष्ठ व कनिष्ठ कार्यकर्ता आदि लोग उपस्थित रहे।
addComments
एक टिप्पणी भेजें