जनसुनवाई कार्यक्रम में सांसद सत्यदेव पचौरी ने क्षेत्रीय समस्याए सुनी

कार्यक्रम को सम्बोधित करते पूर्व मंत्री बालचन्द मिश्र, विधायक महेश त्रिवेदी, सांसद सत्यदेव पचौरी आदि


कानपुर, रविवार 1 मार्च 2020 । दक्षिण शहर के उसमानपुर गणेश पार्क में जनसुनवाई का कार्यक्रम आयोजित किए गए जिसमे जनता की समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए पार्षद से लेकर


विधायक महेश त्रिवेदी सांसद सत्यदेव पचौरी तक उपस्थित रहे वहीं पर पूर्व मंत्री बाल चन्द्र मिश्र से लेकर जिले की भाजपा अध्यक्ष डॉक्टर वीना आर्या भी उपस्थित रही



क्षेत्र की जनता ने  अपनी-अपनी समस्याओं को  इस कार्यक्रम के माध्यम से रखा। समस्याओं के समाधान के लिए  संबंधित जनप्रतिनिधियों ने उसके निराकरण के लिए  त्वरित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया और मौके पर अधिकारियों से बात कर शीघ्र समाधान का प्रयास किया।  कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व मंत्री बालचंद्र मिश्र ने  की तथा कार्यक्रम का संचालन पार्षद प्रतिनिधि रहे अवधेश त्रिपाठी तथा मंडल अध्यक्ष अखिलेश अवस्थी ने किया।



भाजपा के संगठन के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने इस कार्यक्रम को जनता की आम भागीदारी के लिए सार्थक प्रयास किए ताकि क्षेत्रीय जनता को उनकी समस्याओं का समाधान समस्या स्थल पर ही प्रत्यक्ष रूप से कराया जा सके और जनता के कार्यों को शीघ्र पूरा कराने में


जनप्रतिनिधि अपना अधिक से अधिक योगदान दे सके ताकि क्षेत्र का समुचित विकास समय से हो सके



इस आयोजन में मुख्य रूप से क्षेत्रीय जनता के अतिरिक्त कौशल किशोर दीक्षित पूर्व अध्यक्ष , अखिलेश अवस्थी मण्डल अध्यक्ष , तरंग श्रीवास्तव , विनय तिवारी , रोहित मिश्रा , विनोद कुमार ,धर्मेन्द्र शुक्ला , अमित बाजपेई , ऋषि तिवारी आदि उपस्थित रहे।


टिप्पणियाँ