नववर्ष के आगमन की पूर्व संध्या पर आज सायं 6 से 9 बजे तक पूजा सामग्री खरीदने के लिए छूट मिली

कानपुर, मंगलवार 24 मार्च 2020 । प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशानुसार शहर के लॉकडाउन को अब 27 मार्च तक बढ़ाया गया है।


कल से भारतीय नव संवत्सर का प्रारंभ हो रहा है जोकि राजा विक्रमादित्य द्वारा प्रारंभ किया गया संवत्सर है


इसकेेेे प्रत्येक वर्ष का अपना अलग नाम होता है तथा उसके नाम के हिसाब से उस वर्ष का फल भी बताया गया है वर्तमान में यह संवत्सर 2076 चल रहा है जो कि कल से अब नया विक्रम संवत 2077 प्रारंभ होगा इस वर्ष का नाम प्रमादी है।



चैत्र नवरात्र जोकि सृष्टि के सृजन का दिवस माना गया है इसी दिन से चैत्र नवरात्र का भी प्रारंभ होता है


अर्थात हिंदू धर्म की मान्यता के अनुसार दुर्गा जी के नव स्वरूपों की आराधना इसमें की जाती है जिसके लिए घर-घर में देवी माता की स्थापना होती है और स्थापना पूजा अर्चना के लिए आज शाम  6:00 से 9:00 रात्रि तक का समय प्रशासन द्वारा दिया गया है इस समय सभी लोग पूजा-अर्चना से संबंधित सामान को खरीद सकते हैं तथा अपना कार्य बिना किसी बाधा के घर में कर सकते हैं। इस पर्व के कल से प्रारंभ पर केवल आज शाम के लिए ही यह छूट दी गई है अन्य दिनों में प्रातः 6:00 से 11:00 का समय जो पूर्व निर्धारित किया गया है वही चलेगा ।


आवश्यक सामग्री की दुकानें खोली जाने के सम्बंध में जिलाधिकारी डॉ0 ब्रह्म देव राम तिवारी महोदय जी की बाईट



टिप्पणियाँ
Popular posts
उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने किये बाबा विश्वनाथ के दर्शन सभी के कल्याण के लिए की पूजा-अर्चना
चित्र
मुकुल सिंघल बने उत्तर प्रदेश राज्य सहकारी समिति निर्वाचन आयोग के नए चेयरमैन
चित्र
चुनाव निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने के लिए प्रेक्षकगणों ने राजनैतिक दलों के साथ बैठक कर दिए दिशा-निर्देश
चित्र
विश्व पर्यावरण दिवस पर पेड़ों के संरक्षण और संवर्धन का संकल्प लिया
चित्र
भ्रष्ट पुलिस कर्मियों पर और प्रभावी कार्यवाही करें, भष्टाचार में लिप्त पाये जाने पर उन्हें बर्खास्त किया जाये - मुख्यमंत्री
चित्र