समाजसेवी तथा प्रशासन द्वारा मानव सेवा जारी रहेगी लाॅग डाउन तक

कानपुर, रविवार। कोरोना के संक्रमण के चलते देश में 21 दिन का लाॅक डाउन होने के कारण गरीब मजदूर असहाय इन सभी को भोजन कराने के लिए


समाज के लोग एकजुट होकर मानव सेवा कर रहे हैं नगर में स्वयंसेवी संस्थाएं और भाजपा के कार्यकर्ताओं द्वारा यह कार्य हो रहा है



भाजपा दक्षिण की जिलाध्यक्ष डॉ बीना आर्या पटेल व छावनी बोर्ड के वार्ड नंबर एक की पार्षद प्रस्तावना तिवारी, छावनी बोर्ड के उपाध्यक्ष लखन ओमर ने 15 मोटरसाइकिल सवार भाजपा कार्यकर्ताओं को 5 मोमबत्ती,आटा, दाल, चावल, नमक, बिस्कुट आदि के पैकेट बनाकर 205 मोदी किट दे कर छावनी परिषद की गोलाघाट बस्ती, सत्ती चौरा, 45 सर्वेन्ट क्वार्टर आदि मलिन बस्तियों के लिए रवाना किया।


जिला मीडिया प्रभारी मनीष त्रिपाठी ने बताया इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से पूर्व विधायक रघुनंदन भदोरिया, शिवराम सिंह, सुमित तिवारी, रामशंकर सविता, शिवम स्वरूप, रचित यादव आदि रहे।


प्रशासन भी इस मानव सेवा में हर मोर्चे पर सफलतापूर्वक कार्य कर रही है।


निरालानगर मंडल में जरूरतमंद लोगों के लिए बन रहे निरन्तर लगभग 200 पैकेट भोजन की जो व्यवस्था हो रही है इसमे प्रतिदिन के सहयोगी



महानुभाव क्रमशः दिनांक  27 मार्च सुरेन्द्र तिवारी, 28 मार्च पंजाब सिंह, 29 मार्च मुकेश गुप्ता, 30 मार्च सुरेश मिश्र, 31 मार्च प्रमोद शुक्ला, 01 अप्रैल श्रीमती तरंग श्रीवास्तव, 02 अप्रैल कमलेश मिश्रा, 03अप्रैल प्रदीप बाजपई पप्पन, 04अप्रैल वरुण अवस्थी, 05 अप्रैल दीपेंद्र पांडेय जी का मंडल अध्यक्ष अखिलेश अवस्थी ने इन सभी का आभार व्यक्त किया है और आगेे भी निरंतर इसी तरह सहयोग की कामना की है ताकि लाख डाउन के समय अवधि में यह कार्य चल सके और कोई भी भूखा न रहे  सभी को भोजन मिलता रहे।


कल्याणपुर मण्डल में पार्षद गुड्डू अवस्थी तथा राज्य की मंत्री नीलिमा कटियार ने क्षेत्र में भ्रमण कर



गरीबों को, मजदूरों को उनकी बस्ती में जाकर भोजन के पैकेट दिए। तथा क्षेत्र को सैनिटाइज करने के लिए दवा का छिड़काव कराया गया इस पुनीत कार्य में पप्पू कटियार, आदित्य मिश्रा, अंशू अवस्थी, सुनील शुक्ला मैनेजर, एडवोकेट अनिल दीक्षित, प्रहलाद बाजपेयी, शिवा कान्त मिश्रा आदि लोगों ने सहयोग दिया


 पनकी वाले बाबा की कृपा से सातवें दिन भी जीडी कंप्यूटर व ज्ञान देवी शिक्षा समिति द्वारा सहयोग



करते अध्यक्ष एडवोकेट जीएस मिश्र एवं महामंत्री पंडित प्रतीक अवस्थी द्वारा चार-पांच दिनों से जरूरतमंदों गरीब लोगों के लिए लंच पैकेट व्यवस्था की गई जिसमें सभी सहयोगी सदस्य प्रांशु अवस्थी, अनमोल अवस्थी, शैलेंद्र द्विवेदी व अन्य सहयोगी द्वारा पूर्ण किया गया।


 


टिप्पणियाँ
Popular posts
हर व्यक्ति को प्रत्येक दिन योग का अभ्यास करना चाहिए - दिनेश सिंह कुशवाहा
चित्र
अवैध कब्जा करने वालों को चिन्हित करते हुए उनके खिलाफ एंटी भू माफिया, गैंगस्टर आदि धाराओं में कठोरतम कार्यवाही के निर्देश
चित्र
छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविध्यालय का डायट कानपुर देहात और डायट कानपुर नगर के साथ हुआ MoU
चित्र
विश्व पर्यावरण दिवस पर पेड़ों के संरक्षण और संवर्धन का संकल्प लिया
चित्र
सभी मतदेय स्थलों में छाया, शौचालय, पेयजल व्यवस्था एवं बुजुर्ग, दिव्यांग मतदाओं हेतु रैम्प आदि की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए - जिलाधिकारी
चित्र