डॉक्टर कविता ने भगवान का रूप दिखाया

कानपुर, शनिवार 16 मई 2020 । धरती के भगवान कहे जाने वाले डॉक्टर ने निभाया अपना धर्म


आज सेंट्रल स्टेशन पर लेडी डाक्टर ने कराया प्रसव। महिला ने डॉक्टर को दिया धन्यवाद कहां बेटी का नाम कविता रखेंगे ।


आज कानपुर सेंट्रल स्टेशन में स्क्रीनिंग के लिए लगी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पतारा के डाक्टरों की टीम में मौजूद डॉ0 कविता यादव ने वहां पर मौजूद एक गर्भवती महिला जिसे अचानक प्रसव पीड़ा होने पर उस महिला का प्रसव कराने के लिए मोर्चा संभाला साथ ही सभी साथी डॉक्टरों एवं पैरामेडिकल स्टॉफ ने चादर का प्रबंध कर पुलिस और रेलवे मेडिकल स्टाफ की मदद लेकर महिला के चारों तरफ चादर लगाकर प्रसव को संपन्न कराया।


जच्चा और बच्चा दोनों स्वस्थ हैं प्रसूता ने एक प्यारी सी बच्ची को जन्म दिया है। महिला ने कहा कि बच्ची का नाम कविता रखेंगे ।


डॉक्टर कविता ने कहा कि  यह पल हमारी टीम और मेरे लिए सदैव यादगार पल रहेगा।



कानपुर स्टेशन पर आज प्रवासी मजदूरों और यात्रियों की स्कैनिंग कर रही धरती के भगवान कहे जाने वाले  डॉक्टरों ने उस समय अपनी उदारता का परिचय दिया । जब गर्भवती महिला की दर्द से तड़प रही आवाज़ सुनी। तब उस समय डॉक्टर स्कैनिंग छोड़ कर उस गर्भवती महिला को ले महिला ने एक सुंदर सी बच्ची को जन्म दिया।


टिप्पणियाँ
Popular posts
हर व्यक्ति को प्रत्येक दिन योग का अभ्यास करना चाहिए - दिनेश सिंह कुशवाहा
चित्र
अवैध कब्जा करने वालों को चिन्हित करते हुए उनके खिलाफ एंटी भू माफिया, गैंगस्टर आदि धाराओं में कठोरतम कार्यवाही के निर्देश
चित्र
विश्व पर्यावरण दिवस पर पेड़ों के संरक्षण और संवर्धन का संकल्प लिया
चित्र
छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविध्यालय का डायट कानपुर देहात और डायट कानपुर नगर के साथ हुआ MoU
चित्र
सभी मतदेय स्थलों में छाया, शौचालय, पेयजल व्यवस्था एवं बुजुर्ग, दिव्यांग मतदाओं हेतु रैम्प आदि की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए - जिलाधिकारी
चित्र