कोरोना फाइटर की उपाधि से सम्मान

इन्दौर, मंगलवार 05 मई 2020 । वर्तमान समय में वैश्विक महामारी कोरोना बीमारी के कारण उत्पन्न इस विकट स्थिति में स्वास्थ्य व अन्य विभागों के साथ पुलिस भी अग्रिम पंक्ति में खड़े रहकर, बिना अपने घर-परिवार की चिंता किये अपने कर्तव्य को ही सर्वोपरि रखते हुए, उसका निर्वहन कर रही है।


इस मुश्किल घड़ी में पुलिस इस चुनौतीपूर्ण ड्यूटी को निरंतर रूप से कर सके तथा कोरोना वायरस से सुरक्षा एवं बचाव करते हुए पुलिस अपना कार्य निर्बाध रूप से करती रहे


इसी उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए, वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में डीआरपी लाईन इन्दौर स्थित यूनिट हॉस्पिटल के स्टाफ द्वारा पुलिस कर्मियों एवं पुलिस परिवार का स्वास्थगत उपचार के साथ ही उनके प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने के लिये आवश्यक दवाइयों का वितरण किया जा रहा है। 
 
इंदौर पुलिस के यूनिट हॉस्पिटल के डॉ. दिनेश आचार्य व उनकी टीम के सउनि कैलाश सिंह चंदेले, म.आर.3282 सपना खत्री, म.आर. 294  रमिता यादव एवं आर. 2912 आकाश वर्मा द्वारा कड़ी मेहनत करते हुए, आयुष विभाग के निर्धारित मापदण्ड के अनुसार आयुर्वेदिक/होम्योपैथी/ एलोपैथी दवाइयों के छोटे- छोटे पैकेट में तैयार किया जा रहा है, जिन्हें प्रत्येक थाने व कार्यालय के पुलिस अधिकारियो/कर्मचारियों के साथ ही पुलिस परिवारजन को भी निशुल्क प्रदाय किया जा रहा है।


उक्त टीम द्वारा अभी तक- आयुर्वेदिक औषधि- संशमनी वटी, त्रिकुट चूर्ण व अणु तैलम के 2752 पैकेट, हाइड्रोक्सी की 8571 टैबलेट। होम्योपैथी- Arsenic Alb की 5289 शीशी।


विभिन्न थानों व कार्यालयों के पुलिस कर्मियों व पुलिस परिवारजन को वितरित की जा चुकी हैं। 


यूनिट हॉस्पिटल द्वारा वर्तमान के इस वैश्विक महामारी के समय में भी, प्रतिदिन इंदौर पुलिस के पुलिसकर्मियों एवं उनके परिजनों की स्वास्थ्य समस्याओं का निदान किया जा रहा है और उन्हें उचित उपचार प्रदाय किया जा रहा है  
उक्त यूनिट हॉस्पिटल की टीम द्वारा कड़ी मेहनत करके, इन्दौर पुलिस की सुरक्षा के लिये जो कार्य किया जा रहा है, इन सभी के कार्य की सराहना व उत्साहवर्धन करते हुए, इंदौर पुलिस सभी को कोरोना फाइटर की उपाधि से  सम्मानित करती हैं।


टिप्पणियाँ
Popular posts
उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने किये बाबा विश्वनाथ के दर्शन सभी के कल्याण के लिए की पूजा-अर्चना
चित्र
मुकुल सिंघल बने उत्तर प्रदेश राज्य सहकारी समिति निर्वाचन आयोग के नए चेयरमैन
चित्र
विश्व पर्यावरण दिवस पर पेड़ों के संरक्षण और संवर्धन का संकल्प लिया
चित्र
भ्रष्ट पुलिस कर्मियों पर और प्रभावी कार्यवाही करें, भष्टाचार में लिप्त पाये जाने पर उन्हें बर्खास्त किया जाये - मुख्यमंत्री
चित्र
चुनाव निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने के लिए प्रेक्षकगणों ने राजनैतिक दलों के साथ बैठक कर दिए दिशा-निर्देश
चित्र