मोदी रसोई की सेवा के 51 दिन पूरे होने पर होगा विशेष समारोह

कानपुर, शनिवार। गंगागंज कॉलोनी में जो मोदी रसोई चलाई जा रही है अब 51 दिन पूरे होने पर सोमवार 26 मई को इसका समापन समारोह किया जाएगा।


जिसमें हवन पूजन के बाद कन्या भोज कर प्रसाद वितरण किया जाएगा ऐसा पार्षद गुड्डू अवस्थी ने बताया उन्होंने कहा कि अब लाॅक डाउन में छूट मिल रही है जिसके कारण लोग अपने रोजगार और काम धंधे के लिए जाने लगे हैं इसलिए सामान आदि भी सरलता से उपलब्ध हो रहा है तथा उत्तर प्रदेश योगी सरकार द्वारा सूखे अन्न का भी वितरण जरूरतमंद तक पूरी तरीके से पहुंच रहा है इस कारण


अब मोदी रसोई को ज्यादा दिन तक चलाए जाने की उपयोगिता नहीं दिख रही है।


हालांकि रोज की तरह आज भी मोदी रसोई में पूडी और मिक्स सब्जी बनाकर सर्वप्रथम बने हुए भोजन का भोग चउआ के पिताजी ने लगाया। अगराशन निकाल कर गाय को खिलाया गया इसके बाद इस भोजन के अलग-अलग पैकेट बनाए गए। भोजन के पैकेट को भरकर तैयार करने का काम शैलेन्द्र हजेला व धर्मवीर सिंह यादव राणा एवं उनके अन्य सहयोगियों द्वारा स्वेच्छा से किया जाता है।



इन तैयार भोजन के पैकेट को गरीब जनता में वितरित किया गया इस कार्य में आज सहयोग के रूप में उपस्थित रहने वालों में पार्षद गुड्डू अवस्थी के अतिरिक्त मंडल उपाध्यक्ष अंशू अवस्थी, धर्मवीर यादव, मंडल कार्यकारिणी सदस्य सीलू दीक्षित, पर्वत सिंह, मैनेजर शुक्ला, एडवोकेट अनिल दीक्षित, पत्रकार संजय कुमार मिश्र, पप्पू कटियार, मोनू बाजपेयी,  कुलदीप यादव, पप्पू अवस्थी, आदित्य मिश्रा आदि लोग उपस्थित रहे।


टिप्पणियाँ
Popular posts
हर व्यक्ति को प्रत्येक दिन योग का अभ्यास करना चाहिए - दिनेश सिंह कुशवाहा
चित्र
अवैध कब्जा करने वालों को चिन्हित करते हुए उनके खिलाफ एंटी भू माफिया, गैंगस्टर आदि धाराओं में कठोरतम कार्यवाही के निर्देश
चित्र
विश्व पर्यावरण दिवस पर पेड़ों के संरक्षण और संवर्धन का संकल्प लिया
चित्र
सभी मतदेय स्थलों में छाया, शौचालय, पेयजल व्यवस्था एवं बुजुर्ग, दिव्यांग मतदाओं हेतु रैम्प आदि की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए - जिलाधिकारी
चित्र
छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविध्यालय का डायट कानपुर देहात और डायट कानपुर नगर के साथ हुआ MoU
चित्र