नगर वासियों के लिए बहुत ही अच्छी बात

कानपुर, रविवार 24 मई 2020 । जिलाधिकारी डॉ ब्रह्मदेव राम तिवारी महोदय ने बताया कि जनपद कानपुर नगर में लगातार तेजी से कोविद पॉजिटिव मरीज ठीक हो रहे हैं जिसकी वजह से जनपद


कानपुर नगर में मरीजों के ठीक होने का आज प्रतिशत 91.15 हो गया है


यह कानपुर नगर वासियों के लिए बहुत ही अच्छी बात है की कानपुर नगर में अब कुल 13 हॉटस्पॉट है। जनपद कानपुर नगर में आज 02 केस नए आए है । अब तक कुल केसों की संख्या 328 हो गयी है जिनमें आज तक 299 लोग उपचार के उपरांत डिस्चार्ज किए गए हैं। आज 05 लोग डिस्चार्ज किए गए हैं। मृतकों की संख्या 11 हो गयी है ।


कानपुर नगर में आज एक्टिव केस 18 शेष बचे है। आज जनपद में 2 केस आये हैं


जो मीरपुर कैंट एवं चमनगंज क्षेत्र से हैं । कन्टेन्टमेंट क्षेत्रों में 26 टीमों ने तिलक नगर, रानी घाट, रामबाग एवं सीतामऊ के क्षेत्रों में 1767 घरों का भ्रमण किया तथा लोगों को कोविड-19 के लक्षणों तथा उसके बचाव के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की गई।


कोविड-19 चिकित्सालय रामा मेडिकल कॉलेज मंधना में भर्ती है कोविड-19 चिकित्सालय रामा मेडिकल कॉलेज मंधना में भर्ती 05 कोविड धनात्मक रोगियों को उपचारोपरांत स्वस्थ्य हो जाने पर करतल ध्वनि के साथ डिस्चार्ज किया गया। लोको रेलवे कोरोनटाइन हाउस से 27 व्यक्ति, सरसैयद कोरनटाइन हाउस से 06,डी0टी0एस0 कोरनटाइन हाउस से 01एवं केडीए कोरनटाइन से 21 व्यक्तियों को कोरनटाइन पूर्ण होने पर डिस्चार्ज कर घर भेज दिया गया है।


आज कोविड-19 के कुल 272 सैंपल लिए गए जिनमें कोरनटाइन सेंटर से 96 सर्विलांस टीम के द्वारा -12, फ्रंट लाइन वर्कर के सैंपल - 21 माईग्रेटिरी सैंपल 77 अन्य सैंपल - 66 लिए गये।


टिप्पणियाँ
Popular posts
हर व्यक्ति को प्रत्येक दिन योग का अभ्यास करना चाहिए - दिनेश सिंह कुशवाहा
चित्र
अवैध कब्जा करने वालों को चिन्हित करते हुए उनके खिलाफ एंटी भू माफिया, गैंगस्टर आदि धाराओं में कठोरतम कार्यवाही के निर्देश
चित्र
छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविध्यालय का डायट कानपुर देहात और डायट कानपुर नगर के साथ हुआ MoU
चित्र
विश्व पर्यावरण दिवस पर पेड़ों के संरक्षण और संवर्धन का संकल्प लिया
चित्र
सभी मतदेय स्थलों में छाया, शौचालय, पेयजल व्यवस्था एवं बुजुर्ग, दिव्यांग मतदाओं हेतु रैम्प आदि की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए - जिलाधिकारी
चित्र