प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों में 24 संस्कारशालाओं द्वारा दिया जा रहा है शिक्षण

लखनऊ, रविवार। शहर की अग्रणी संस्था SUIT ग्रामीण परिवेश में रहने वाले बच्चों की शिक्षा संस्कार और उनके स्वास्थ्य के प्रति समर्पित होकर कार्य कर रही है।


इस संस्था के संस्थापक सदस्य विवेक और मुकुल ने इन्हीं उद्देश्यों की पूर्ति के लिए प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों में निरंतर कार्य कर रहे हैं। इनका मानना है कि शिक्षा ग्रहण करने वाला बच्चा स्वस्थ एवं शिक्षित हो । इसको सच करने के लिये SUIT द्वारा विभिन्न सहयोगी संस्थाओं के माध्यम से उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों के ग्रामीण क्षेत्रो में 24 संस्कारशालाओं की स्थापना की गयी।


इसमें 3 से 14 वर्ष के बच्चे शिक्षा ग्रहण करते है ।


SUIT द्वारा एकमात्र बड़े बच्चों हेतु जनपद बलिया में माध्यमिक संस्कारशाला का संचालन किया जा रहा है जिसमें हाई स्कूल और इंटर के बच्चे शिक्षा ग्रहण करते है ।


इस सत्र 2019-20 में SUIT एवं RURAL CARE TRUST के संयुक्त तत्वावधान में संचालित परियोजना "आओ पढ़ाएं, सबको बढ़ाएं" के अन्तर्गत जनपद -बलिया , तहसील - बैरिया , ब्लॉक - मुरली छपरा में संचालित SUIT माध्यमिक संस्कारशाला में अध्ययनरत छात्र / छात्रओं ने यू0पी0 बोर्ड द्वारा आयोजित हाईस्कूल तथा इंटरमीडिएट में सफल हुए हाई स्कूल के 99 तथा इंटर के 85 बच्चों तथा संस्कारशाला संचालक नंद यादव को SUIT टीम ने प्रोत्साहित करते हुए बधाई दी है।


टिप्पणियाँ