अमिताभ बच्चन के जन्मदिन पर राजू श्रीवास्तव ने बधाई देखकर पोल खोली

महानायक अमिताभ बच्चन को बधाई देते उत्तर प्रदेश फिल्म सिटी निर्माण के जनक व हास्य कलाकार राजू श्रीवास्तव 


मुंबई, रविवार। आज देश के महानायक अमिताभ बच्चन जी का जन्मदिन है जिस पर उत्तर प्रदेश फिल्म विकास परिषद के अध्यक्ष राजू श्रीवास्तव ने उन्हें जन्मदिन पर उनकी कला और बारीकियों को याद करते हुए बधाई दी है।


हालांकि बॉलीवुड में ड्रग कांड के बाद फिल्मी हस्तियों का पोल खुला है इस कारण जनता और दर्शक के बीच में इनकी छवि धूमिल हो गई है। अब प्रशंसक के अंदर जो इन कलाकारों के प्रति विशेष श्रद्धा और लोकप्रियता का भाव था उस पर पानी फिर गया है। पिछले दिनों जब राज्यसभा सांसद जया बच्चन ने ड्रग को लेकर जो कमेंट किया था उससे भी लोकप्रियता का ग्राफ गिर है।


राजू श्रीवास्तव ने अमिताभ बच्चन के अभिनय की सराहना करते हुए कहा उन्हीं से हम सभी ने अभिनय की कला सीखी है। वह हमारे आदर्श हैं और उनके नाम पर, उनकी नकल उतार कर, हम जैसे कलाकारों को रोजी मिली और इस फिल्म इंडस्ट्री में पहचान बनी। यह बात सुनकर अमित जी काफी शर्मिंदा भी हो जाते हैं। उन्होंने कहा एक कुशल और सफल अभिनेता के अंदर अनेक रंग होते हैं जैसे कि वह फिल्म की कहानी के आधार पर डांस करता है लेकिन डांसर नहीं है। गाते हैं पर गायक नहीं आदि।



अमित जी ने अपनी कमियों को अभिनय की कसौटी पर ऐसा उतारा कि वह स्टाइल बन गई


जैसे कि वह लंबे हैं इस कारण वह थोड़ा झुक कर खड़े होते हैं और हाथ कमर में लगाते हैं जो स्टाइल बन गई। अमित जी बचपन में अमरूद के पेड़ से गिर गए थे जिसके कारण उनके कंधे में चोट लग गई थी और हल्का सा कूबड़ निकल आया। इसको एडजस्ट करने के लिए वह झुककर खड़े होते हैं। दिवाली में पटाखे से हाथ जल गया था तो उन्होंने फिल्म जंजीर की शूटिंग नहीं बंद की बल्कि हाथ में कपड़ा बांधकर शूटिंग की और उसे अपने अभिनय की कसौटी में ढाल लिया। इन्हीं खूबियों के कारण उनकी अलग पहचान है। 


उत्तर प्रदेश में आधुनिक फिल्म सिटी निर्माण को लेकर फिल्मी दुनिया के अब दो महानायक हो गए हैं हास्य कलाकार राजू श्रीवास्तव के सफल प्रयासों से उनके कद और सम्मान में काफी इजाफा हुआ है। प्रदेश के कलाकारों के अंदर राजू श्रीवास्तव को प्रदेश में फिल्म सिटी निर्माण पर जनक के रूप में देखा जा रहा है।


अमिताभ बच्चन के साथ अभिनय करने वाले श्रीप्रकाश वाजपेयी जी ने अमित जी के जन्मदिन पर हर्ष व्यक्त करते हुए बधाई दी है। उन्होंने कहा फिल्म "गुलाबो सिताबो" में मुझे उनके साथ फिल्म करने का अवसर प्राप्त हुआ यह हमारे जीवन की श्रेष्ठतम उपलब्धि है।


 


टिप्पणियाँ