कानपुर, मंगलवार 13 अक्टूबर, 2020 । आज से जनपद में “जागरुक कानपुर” कोरोना जागरुकता अभियान,की शुरुआत जिलाधिकारी द्वारा कलेक्ट्रेट सभागार में की गई।
जिसमें जिलाधिकारी द्वारा समस्त औद्योगिक संगठनों एवं इकाइयों के अधिकारियों को कोरोना जागरूकता की शपथ दिलाते हुए एक माह के जागरूक कानपुर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया ।
यह कार्यक्रम कानपुर नगर में लगातार एक माह तक चलेगा कोरोना जागरुकता अभियान कार्यक्रम विभिन्न औद्योगिक इकाइयों, स्वयंसेवी संगठनों ,व्यापारी संगठनों, शिक्षा विभाग, नगर निगम, पुलिस प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग आदि अन्य विभागों के सहयोग से लगातार चलेगा। जिसके अंतर्गत निम्न कार्यक्रम कल से आयोजित होते रहेंगे जो इस प्रकार हैं:-
◆ 14 अक्टूबर 2020 "जागरूक कानपुर" जिला प्रशासन एवं समस्त सहयोगी यों के सहयोग से केडीए हाल जिला प्रशासन द्वारा आयोजित किया जाएगा।
◆ 15 अक्टूबर 2020 को वृहद जागरूकता संदेश एवं वृहद मास्क वितरण कार्यक्रम स्थान समस्त स्थानों एवं एफ 0एम0 और केबल पर सहयोगी संस्थाएं स्मार्ट सिटी/ सूचना विभाग/ एफ0एम0 स्वयंसेवी/ संस्थान/ क्लब
◆ 16 अक्टूबर 2020 जागरूकता वेबिनार- शिक्षकों हेतु बेसिक शिक्षा, माध्यमिक शिक्षा, उच्च शिक्षा ऑनलाइन माध्यम से
◆ 17 अक्टूबर 2020 हस्ताक्षर अभियान शुरुआत समस्त स्थानों पर क्लब स्वयंसेवी संगठन एसोसिएशन इत्यादि के सहयोग से
◆ 18 अक्टूबर 2020 कोरोना पैनल डिस्कशन ऑनलाइन जिला प्रशासन केडीए एवं समस्त संस्थाओ/मीडिया के सहयोग से, साइकिल रैली ग्रीन पार्क से मोती झील
◆ 19 अक्टूबर 2020 नुक्कड़ नाटक लाजपत भवन
◆ 20 अक्टूबर 2020 महिला जागरूकता वेबिनार ऑनलाइन ऑफलाइन क्लब एनजीओ एसोसिएशन महिला कल्याण विभाग
◆ 21 अक्टूबर 2020 योग कार्यक्रम मोतीझील
◆ 22 अक्टूबर 2020 स्वास्थ्य जागरूकता सम्मेलन एवं पैनल डिस्कशन नगर निगम हॉल
◆ 23 अक्टूबर 2020 माइक द्वारा सघन जागरूकता समस्त वार्ड ग्रीन पार्क ,नाना राव पार्क
◆ 24 अक्टूबर 2020 जागरूकता पाठशाला धर्मगुरु व्यापारियों एवं अन्य के नगर निगम
◆ 25 अक्टूबर 2020 वृहद जागरूकता संदेश समस्त स्थानों पर
◆ 26 अक्टूबर 2020 मोटिवेशल जागरूकता कार्यक्रम एवं जागरूकता प्रदर्शनी पुलिस लाइन
◆ 27 अक्टूबर 2020 हॉस्पिटल हेतु आकर्षण कार्यक्रम समस्त कोविड हॉस्पिटल में
◆ 28 अक्टूबर 2020 युवा जागरुकता वेबिनार / ग्रामीण जागरूकता अभियान ऑनलाइन ऑफलाइन
◆ 29 अक्टूबर 2020 वृहद मास्क वितरण कार्यक्रम/ दिव्यांगजनों द्वारा कोरोना जागरूकता मुख्य स्थान बी0 एन 0एस0 डी0 शिक्षा निकेतन
◆ 30 अक्टूबर 2020 पोस्टर स्लोगन प्रतियोगिता जनपद स्तर पर समस्त शहरवासियों हेतु
◆ 31 अक्टूबर 2020 जागरूकता टिक टॉक कलेक्ट्रेट सभागार में
◆ 1 नवंबर 2020 विंटेज कार रैली ग्रीन पार्क से मोती झील अधिकतम 100 लोग सोशल डिस्टेंसिंग के साथ
◆ 2 नवंबर 2020 अपार्टमेंट जागरूकता कार्यक्रम
◆ 3 नवंबर 2020 पैनल डिस्कशन मर्चेंट चेंबर
◆ 4 नवंबर 2020 जनमानस के संदेशों का वृहद प्रसारण समस्त स्थानों पर
◆ 5 नवंबर 2020 ट्रैफिक पुलिस का विशेष जागरूकता कार्यक्रम समय से
◆ 6 नवंबर 2020 स्वच्छता पर वर्कशॉप नगर निगम
◆ 7 नवंबर 2020 बाजारों एवं मुख्य स्थानों पर आकर्षण कार्यक्रम
◆ 8 नवंबर 2020 जागरूकता कार्यक्रम 1 जीवो के साथ प्राणी उद्यान ◆ 9 नवंबर 2020 कानपुर नगर व्यापारी संगठनों का जागरूकता कार्यक्रम
◆ 10 नवंबर 2020 वेबिनार Holistic view ऑनलाइन
◆11 समापन प्रोत्साहन समारोह एवं जागरूकता प्रदर्शनी राघव स्वरूप ऑडिटोरियम बीएनएसडी शिक्षा निकेतन में किया जाएगा।
addComments
एक टिप्पणी भेजें