फिल्म निर्माताओं को 3 माह मे सब्सिडी - राजू श्रीवास्तव

उत्तर प्रदेश को शीघ्र मिलेगी देश की सबसे बड़ी फिल्म सिटी - उपमुख्यमंत्री


राजू श्रीवास्तव को बधाई देते कलाकार एसो. के सचिव विनोद मिश्रा न्याय धारा के संपादक संजय मिश्र आदि। 


लखनऊ, रविवार । उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने फिल्म विकास परिषद के अध्यक्ष के कार्यालय कक्ष के उद्घाटन के अवसर पर कहा कि उत्तर प्रदेश में नोएडा स्थित फिल्म सिटी बन जाने से प्रदेश के कलाकारों को रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे।


वर्तमान सरकार नई प्रस्तावित फिल्म सिटी पर तत्परता से कार्य कर रही है। फिल्म विकास परिषद का यह कार्यालय उत्तर प्रदेश को मुंबई से बड़ी फिल्म सिटी देने जा रहा है।


 उन्होंने कहा कि फिल्म विकास परिषद का कार्यालय बन जाने से कलाकारों को हर प्रकार की जानकारी प्राप्त हो सकेगी और फिल्मों में रुचि रखने वाले कलाकारों को अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित करने का अवसर मिलेगा।



प्रदेश के कानून मंत्री बृजेश पाठक ने फिल्म विकास परिषद् के अध्यक्ष राजू श्रीवास्तव को बधाई दी और कहा कि फिल्म विकास परिषद का कार्यालय बन जाने से प्रदेश में कार्य करने वाले कलाकारों को सुगमता से कार्य करने का अवसर मिलेगा।


परिषद् के अध्यक्ष राजू श्रीवास्तव ने कहा कि फिल्मकारों को उत्तर प्रदेश में फिल्म उद्योग से संबंधित कार्यों के प्रति आकर्षित करने तथा सरकार हर प्रकार की सुविधाएं देने की कोशिश करेगी।


प्रदेश में शूटिंग के लिए अलग-अलग विभागों से अब अनुमति नहीं लेनी पड़ेगी जिलाधिकारी के यहां से अब सभी अनुमति दिए जाने के साथ ही फिल्म पूर्ण होने पर प्रदेश सरकार द्वारा दी जाने वाली सहायता राशि 3 माह के अंदर निर्गत कर दी जाएगी-राजू श्रीवास्तव 



श्रीवास्तव ने यह भी कहा कि प्रदेश में पर्यटन की असीम संभावनाएं हैं और सबसे बड़ा प्रदेश होने के नाते यहां पर ऐतिहासिक एवं दर्शनीय स्थल होने के कारण शूटिंग में निर्माता/निर्देशकों को सुगमता होगी।


राजू श्रीवास्तव के अध्यक्षीय सीट पर विराजमान होने  पर वहां उपस्थित अधिकारी कलाकार, मित्र मंडली सभी लोगों ने बधाई दी तथा प्रदेश के अन्य कलाकारों में हर्ष का माहौल है जबकि जर्नलिस्ट सेवा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिनेश श्रीवास्तव ने इसे फिल्म से जुड़े लोगों की अपेक्षाओं को पूरा करने का प्रयास माना है। 


टिप्पणियाँ