समाधान दिवस में कुल 118 शिकायते

कानपुर, मंगलवार 17 नवंबर 2020 । संपूर्ण समाधान दिवस माह के प्रथम व तृतीय मंगलवार को आयोजित किया जाता है।


जिसके क्रम में आज बाल भवन फूल बाग में समाधान दिवस की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी कानपुर नगर द्वारा समस्त सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि आज प्राप्त समस्त शिकायतो को igrs पोर्टल पर दर्ज कराते हुए एक सप्ताह के अंदर गुणवत्तापूर्ण निस्तारण कराया जाए। जिसमें लापरवाही नही होनी चाहिए ।


उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि भू माफियाओं के खिलाफ अभियान चलाकर उनके द्वारा किए गए कब्जों को खाली कराया जाए साथ ही भू माफियाओ को चिन्हित करते हुए उनके खिलाफ एफ आई आर दर्ज कराने जैसी कार्यवाही की जाए।


समस्त संबंधित विभाग प्राप्त शिकायतों के निस्तारण में तेजी लाते हुए 1 सप्ताह के अंदर उसका निस्तारण प्रत्येक दशा में कराए। समाधान दिवस में शिव कुमार पाल निवासी 20 पहाड़पुर विनगवा में उनकी आराजी पर अवैध तरीके से राजेश द्विवेदी द्वारा जबरन कब्जा करने की शिकायत की गई जिस पर जिलाधिकारी द्वारा तहसीलदार सदर को निर्देश देते हुए कहा गया कि मौके पर जांच करा कर उचित कार्यवाही करें।


प्रार्थी शिव कुमार द्वारा शिकायत की गई कि बिधनू न्याय पंचायत में भू माफियाओं द्वारा चारागाह की भूमि पर अवैध कब्जा करने की शिकायत की गई जिस पर जिलाधिकारी द्वारा तत्काल एसडीएम को निर्देशित करते हुए कहां की जांच करा कर भूमि को खाली कराया जाए। लल्लन पुरवा आजाद नगर के स्थानीय निवासियों द्वारा सीवर सफाई कराने के संबंध में जिलाधिकारी को शिकायत की गई इस पर जिलाधिकारी द्वारा जल संस्थान को आवश्यक कार्यवाही कराने हेतु निर्देश दिए गए। समाधान दिवस में 118 शिकायते प्राप्त हुई ।


समाधान दिवस में डीआईजी कानपुर नगर, मुख्य विकास अधिकारी कानपुर नगर, उप जिला अधिकारी सदस्य तथा अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।


टिप्पणियाँ
Popular posts
हर व्यक्ति को प्रत्येक दिन योग का अभ्यास करना चाहिए - दिनेश सिंह कुशवाहा
चित्र
अवैध कब्जा करने वालों को चिन्हित करते हुए उनके खिलाफ एंटी भू माफिया, गैंगस्टर आदि धाराओं में कठोरतम कार्यवाही के निर्देश
चित्र
विश्व पर्यावरण दिवस पर पेड़ों के संरक्षण और संवर्धन का संकल्प लिया
चित्र
छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविध्यालय का डायट कानपुर देहात और डायट कानपुर नगर के साथ हुआ MoU
चित्र
सभी मतदेय स्थलों में छाया, शौचालय, पेयजल व्यवस्था एवं बुजुर्ग, दिव्यांग मतदाओं हेतु रैम्प आदि की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए - जिलाधिकारी
चित्र