रोजगार के लिए यूपी दिवस पर उद्यमी सम्मेलन का आयोजन -डॉ नवनीत सहगल

एमएसएमई के माध्यम से 27लाख लोगों को रोजगार से जोड़ा गया

  • पूरे प्रदेश में आयोजित होगा उद्यमी सम्मेलन
  • क्लस्टर योजना के तहत 20 क्लस्टर के प्रस्ताव भारत सरकार को भेजे गये
  • ओ0डी0ओ0पी0 एवं अन्य योजनाओं के तहत कम से कम एक क्लस्टर स्थापित कराये जाने का लक्ष्य -डा0 नवनीत सहगल

लखनऊ (पीआईबी) बुधवार 23 दिम्बर 2020 मार्गशीर्ष मास शुक्ल पक्ष नवमी २०७७ प्रमादी नाम संवत्सर। अपर मुख्य सचिव, सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम डा0 नवनीत सहगल ने कहा कि प्रदेश की अर्थव्यवस्था को मजबूती देने में एमएसएमई का बड़ा योगदान है। राज्य में एमएसएमई के माध्यम से 27 लाख लोगों को रोजगार से जोड़ा गया है।

यू0पी0 दिवस के अवसर पर 24 जनवरी से पूरे प्रदेश में उद्यमी सम्मेलन का आयोजन किया जायेगा। इसके माध्यम से लोगों को उद्यम स्थापना के लिए ऋण और पारंपरिक कारीगरों को बढ़ावा देने हेतु उन्नत किस्म के टूलकिट का वितरण किया जायेगा। इससे बड़ी संख्या में नये रोजगार का सृजन होगा।  

डा0 सहगल ने यह निर्देश आज निर्यात भवन में वर्चुअल माध्यम से एमएसएमई विभाग के कार्यों की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रत्येक जनपद में आयोजित होने वाले उद्यमी सम्मेलन में जिले के प्रभारी मंत्री व जनप्रतिनिधियों के माध्यम से स्वीकृत ऋण पत्रों तथा टूल-किटों का वितरण सुनिश्चित किया जाये। बंैकों में ऋण स्वीकृत हेतु भेजे गये आवेदन पत्रों को यथाशीघ्र निस्तारित कराया जाये। जिससे सम्मेलन के दौरान ही ऋण स्वीकृत पत्रों का वितरण हो सके।

अपर मुख्य सचिव ने कहा कि क्लस्टर योजना के तहत 20 क्लस्टर के प्रस्ताव भारत सरकार को भेजे गये हैं। प्रत्येक जनपद में ओ0डी0ओ0पी0 एवं अन्य योजनाआंे के तहत कम से कम एक क्लस्टर स्थापित कराये जाने का लक्ष्य है। उन्होंने निर्देश दिए कि जिन जनपदों से अभी तक क्लस्टर के प्रस्ताव नहीं प्राप्त हुए हैं, उनसे प्रस्ताव शीघ्र भेजने के निर्देश दिये गये हैं। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि एम0एस0एम0ई पोर्टल पर प्राप्त आवेदन-पत्रों समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित होना चाहिए। विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के तहत टूलकिट का वितरण प्राथमिकता पर किया जाय।

टिप्पणियाँ
Popular posts
हर व्यक्ति को प्रत्येक दिन योग का अभ्यास करना चाहिए - दिनेश सिंह कुशवाहा
चित्र
अवैध कब्जा करने वालों को चिन्हित करते हुए उनके खिलाफ एंटी भू माफिया, गैंगस्टर आदि धाराओं में कठोरतम कार्यवाही के निर्देश
चित्र
छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविध्यालय का डायट कानपुर देहात और डायट कानपुर नगर के साथ हुआ MoU
चित्र
विश्व पर्यावरण दिवस पर पेड़ों के संरक्षण और संवर्धन का संकल्प लिया
चित्र
सभी मतदेय स्थलों में छाया, शौचालय, पेयजल व्यवस्था एवं बुजुर्ग, दिव्यांग मतदाओं हेतु रैम्प आदि की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए - जिलाधिकारी
चित्र