कैलेंडर के नव वर्ष आगमन पर नशा मुक्त करता मानव अभिनंदन...ज्योति बाबा
कानपुर, गुरुवार 31 दिसंबर 2020 पौष मास कृष्ण पक्ष प्रतिपदा २०७७ प्रमादी नाम संवत्सर। प्रसिद्ध ग्रंथ महाभारत हमें सीख देती है कि अपने बच्चों के गलत हठ को समय रहते विवेक बुद्धि से सही दिशा नहीं दी तो एक समय के बाद बेकाबू होकर परिवार व समाज के अपयश का कारण बनते हैं इसीलिए अपने बच्चों को नशा मुक्त नववर्ष मनाने के संस्कारों का समय रहते बीजारोपण करें तो हर दिन प्रेम,उल्लास व शांति से मनेगा।
उपरोक्त बात सोसायटी योग ज्योति इंडिया के तत्वाधान में नशा हटाओ कोरोना मिटाओ नव वर्ष उल्लास से मनाओ कार्यक्रम के तहत अंबेडकर प्रतिमा माल रोड में हंसो हंसाओ नव वर्ष नशा मुक्त मनाओ के अवसर पर अंतरराष्ट्रीय नशा मुक्त अभियान के प्रमुख योग गुरू ज्योति बाबा ने कही,बाबा ने आगे कहा कि हमारे मन, वचन व कर्म से किसी का अहित ना हो इसके लिए हम सभी को अपने जीवन से नशा के जहर से दूर रहने का नव वर्ष में संकल्प करना होगा।
एक मेडिकल रिपोर्ट्स से यह ज्ञात हुआ है कि महिलाओं का किसी भी रूप में नशा का सेवन बांझपन पैदा करता है या होने वाला बच्चा जन्मजात रोगी होता है इसीलिए महिलाओं को सशक्तिकरण का पाठ शराब, सिगरेट या पान मसाला से ना करके बल्कि देश के लिए अमर कुर्बानी देने वाले भगत सिंह, चंद्रशेखर आजाद, रानी लक्ष्मीबाई, वीर शिवाजी जैसे अमूल्य पुत्रों को जन्म देकर देश और दुनिया में अन्याय को समाप्त करने हेतु परचम लहराए आ।इए हम सब मिलकर कोरोना मिटाने के लिए हास्य योग को जीवन का अंग बनाते हुए नव वर्ष का करें स्वागत।
अन्य भाग लेने वाले प्रमुखता से राकेश जाखोदिया संदीप तिवारी, संध्या कुरील, संध्या पासवान, मुन्नालाल,भाई किशोर वैष्णवी इत्यादि थी।
addComments
एक टिप्पणी भेजें