1181216 किसान हुए लाभान्वित

  • अब तक 61.60 लाख मीट्रिक टन हो चुकी है धान की खरीद
  • 1181216 किसानों को लाभान्वित करते हुए किया गया 9342.88 करोड़ रुपये का भुगतान

लखनऊ, बुधवार 20 जनवरी 2021 पौष मास शुक्ल पक्ष सप्तमी २०७७ प्रमादी नाम संवत्सर। उत्तर प्रदेश सरकार खरीफ क्रय वर्ष 2020-21 में मूल्य समर्थन योजना के तहत, 4450 धान क्रय केन्द्रों के माध्यम से लक्ष्य से अधिक खरीद करते हुए, अब तक 6160922.71 मीट्रिक टन धान किसानों से सीधे क्रय किया गया है। इस योजना से अब तक 1181216 किसानों को लाभान्वित करते हुए 9342.88 करोड़ रुपये का भुगतान उनके खाते में किया गया।

खाद्य एवं रसद विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार आज 34622.95 मीट्रिक टन धान की खरीद हुई। उल्लेखनीय है कि प्रदेश सरकार द्वारा खरीफ क्रय वर्ष 2020-21 के तहत 55 लाख मीट्रिक टन धान खरीद का लक्ष्य निर्धारित किया गया था। जिसके सापेक्ष अब तक 112 प्रतिशत से अधिक की खरीद की जा चुकी है।

टिप्पणियाँ