कानपुर, सोमवार 4 जनवरी 2021 पौष मास कृष्ण पक्ष पंचमी २०७७ प्रमादी नाम संवत्सर। इन्टक के राष्ट्रीय सचिव एवं राष्ट्रीय सुरक्षा कर्मचारी महासंघ के उपाध्यक्ष एच.एन. तिवारी के 69 वें जन्म दिवस और राष्ट्रीय सुरक्षा कर्मचारी महासंघ के संगठन मन्त्री एवं ओईएफ फूलबाग कानपुर किला मजदूर यूनियन के अध्यक्ष और इन्टक कानपुर नगर अध्यक्ष सिद्धनाथ तिवारी के 57 वें जन्म दिवस पर किला मजदूर यूनियन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष समीर बाजपेई ने हार्दिक शुभकमनाएं दी।
श्री बीजपेयी ने दोंनों नेताओं के सदैव स्वस्थ, दीर्घायु होने के साथ उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए श्रमिकों के हितों के प्रति उनकी निष्ठा और योगदान को अभूतपूर्व बताया। समीर बाजपेई ने कहा कि दोनों नेताओं ने अपने अब तक के कार्यकाल में तमाम बाधाओं और विपदाओं का सामना करते हुए सदैव मजदूरों के लिए संघर्ष किया है़ उनके इस अदम्य साहस की जितनी भी सराहना की जाए, कम ही होगी।
addComments
एक टिप्पणी भेजें