फर्जी मुक़दमे को लेकर आई जी रेंज से मिले

प्रयागराज, बुधवार 27 जनवरी 2021 पौष मास शुक्ल पक्ष चतुर्दशी २०७७ प्रमादी नाम संवत्सर। 

पूर्व लेखपाल तथा पूर्व चेयरमैन नगर पंचायत मऊआईमा की भूमिका को संदिग्ध बताते हुए नगर पंचायत के पूर्व चेयरमैन शुएब अंसारी पर फर्जी ढ़ग से मऊआईमा निवासी राम शिरोमणी द्वारा 23 जनवरी 2021 को थाना सोरांव मे लिखाई गई एफ आई आर पर आज विधान परिषद सदस्य बासुदेव यादव, महानगर अध्यक्ष इफ्तेखार हुसैन, नगर महासचिव रवीन्द्र यादव, पूर्व विधायक सत्यवीर मुन्ना, प्रदेश प्रवक्ता निधि यादव ने अपर पुलिस महानिदेशक प्रयागराज परिक्षेत्र को ज्ञापन सौंप कर एफ आई आर को रद करने का अनुरोध किया है। 

प्रकरण की निष्पक्ष जाँच आर्थिक अपराध शाखा अथवा अन्य एजेन्सी से निष्पक्ष जाँच करवाने निर्दोष के विरुद्ध शंका के आधार पर दबिश की कार्यवाही न की जाए आदि पर अंकुश लगाने की मांग पत्र सौंपा।

बासुदेव यादव ने पत्र के माध्यम से बताया की लगभग 36 वर्ष पूर्व पुराने मामले को एक आम नागरिक की शिकायत पर फर्जी एफ आई आर दर्ज कर समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता व पूर्व चेयरमैन पर सुनियोजित तरीके से एफ आई आर दर्ज कराई गई है। शुएब को राजनीतिक द्वेश मे फंसाया जा रहा है। समाजवादी पार्टी जिसकी निन्दा करते हुए निष्पक्ष जाँच करने की मांग करती है।



टिप्पणियाँ
Popular posts
हर व्यक्ति को प्रत्येक दिन योग का अभ्यास करना चाहिए - दिनेश सिंह कुशवाहा
चित्र
अवैध कब्जा करने वालों को चिन्हित करते हुए उनके खिलाफ एंटी भू माफिया, गैंगस्टर आदि धाराओं में कठोरतम कार्यवाही के निर्देश
चित्र
विश्व पर्यावरण दिवस पर पेड़ों के संरक्षण और संवर्धन का संकल्प लिया
चित्र
छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविध्यालय का डायट कानपुर देहात और डायट कानपुर नगर के साथ हुआ MoU
चित्र
सभी मतदेय स्थलों में छाया, शौचालय, पेयजल व्यवस्था एवं बुजुर्ग, दिव्यांग मतदाओं हेतु रैम्प आदि की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए - जिलाधिकारी
चित्र