‘‘खादी महोत्सव-2021’’ में खादी एवं ग्रामोद्योग उत्पादों की कुल बिक्री 2 करोड़ 95 लाख रुपये
लखनऊ, गुरुवार 4 फरवरी, 2021 माघ मास कृष्ण पक्ष सप्तमी २०७७ प्रमादी नाम संवत्सर। 24 जनवरी से आज तक अवध शिल्प ग्राम में आयोजित ‘‘खादी महोत्सव-2021’’ में खादी एवं ग्रामोद्योग उत्पादों की कुल बिक्री 2 करोड़ 95 लाख रुपये रही है।
अपर मुख्य सचिव खादी एवं ग्रामोद्योग डा0 नवनीत सहगल ने आज पत्रकारों को जानकारी देते हुए कहा कि खादी एवं ग्रामोद्योगी उत्पादों के प्रति लोगों के अंदर बढ़ते हुए आकर्षण को देखते हुए खादी महोत्सव की अवधि 03 दिन अर्थात् 07 फरवरी तक और बढ़ा दी गयी है।
addComments
एक टिप्पणी भेजें