कानपुर, रविवार 21 फरवरी 2021 माघ मास शुक्ल पक्ष दसवीं २०७७ प्रमादी नाम संवत्सर। नगर में आज भगवान परशुराम महासभा के द्वारा कानपुर उत्तरी जिले की इकाई का गठन किया गया।
शपथ ग्रहण समारोह सिविल लाइन स्थिति एक गेस्ट हाउस में संपन्न हुआ जिसमें महासभा के पदाधिकारी व सदस्य लोगों ने भाग लिया। मंच से विधायक अमिताभ बाजपेयी ने प्रबुद्ध समाज को जोड़ने के लिए बल दिया और कहा कि हम संगठित होंगे तभी हमको समाज में गिना जाएगा अन्यथा समाज के अन्य वर्गों द्वारा तिरस्कार किया जा रहा है जबकि हमारे प्रयास हमारी सोच समाज को लेकर चलने की है।जबकि वोट के चक्कर में भ्रम फैलाया जाता है।
उत्तरी जिला इकाई के अध्यक्ष ने कहा मैं ब्राह्मण हूं इस पर हमें गर्व नहीं घमंड है क्योंकि हम समाज के लिए संस्कारों को, ज्ञान को देते हैं और देश की उन्नति के लिए प्रयत्न रत रहते हैं तो वहीं पर 84 लाख योनियों में मनुष्य का जन्म और मनुष्य के जन्म में ब्राह्मण का जन्म श्रेष्ठ कहा गया है तो हमें इस श्रेष्ठता के लिए घमंड करना चाहिए।
भगवान परशुराम महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष भूपेश अवस्थी ने उत्तरी जिले की युवा जिला इकाई को शपथ दिलाई और उनसे आग्रह किया कि वह व्यसन और दुर्गुणों से हमेशा दूर रहे इसका अक्षरसः पालन करे।भूपेश अवस्थी ने कहा कि पिछले वर्ष कोरोना के कारण क्रियाकलापों और प्रगति के लिए स्तब्ध हो गया परंतु अब 2021 में साल भर की रूपरेखा महासभा के सदस्यों के सम्मुख रखी और अगली बैठक साकेत नगर स्थित किशोरी वाटिका में आयोजित करने की बात कही इसके उपरांत निखिलेश अवस्थी में कार्यक्रम के समापन पर धन्यवाद ज्ञापित किया।
addComments
एक टिप्पणी भेजें