कर्मचारी राज्य बीमाचिकित्सालयों के चिकित्साधिकारियों को मिला अतिरिक्त प्रभार

लखनऊ, सोमवार 08 फरवरी 2021 माघ मास कृष्ण पक्ष द्वादशी २०७७ प्रमादी नाम संवत्सर।

      प्रदेश सरकार ने कर्मचारी राज्य बीमा योजना द्वारा सोनभद्र, कानपुर नगर एवं वाराणसी में संचालित चिकित्सालयों के चिकित्साधिकारियों एवं विशेषज्ञ को अपने वर्तमान पद के साथ अतिरिक्त दायित्वों का प्रभार सौंपा है। इसमें डॉक्टर अशोक कुमार वर्मा चिकित्साधिकारी कर्मचारी राज्य बीमा औषधालय रेनुकूट, सोनभद्र को अब अपने कार्यों के साथ-साथ चिकित्सा अधीक्षक कर्मचारी राज्य बीमा चिकित्सालय पिपरी रेनुकूट, सोनभद्र के दायित्वों का प्रभार सौंपा गया है।

इसी प्रकार डॉ0 श्रीमती रश्मि शुक्ला विशेषज्ञ कर्मचारी राज्य बीमा चिकित्सालय किदवई नगर, कानपुर को अपने कार्यों के साथ-साथ चिकित्सा अधीक्षक कर्मचारी राज्य बीमा चिकित्सालय किदवईनगर कानपुर के दायित्वों का प्रभार देखेंगे। डॉ0 नसीम अहमद अंसारी चिकित्साधिकारी कर्मचारी राज्य बीमा औषधालय, भदोही को अपने कार्यों के साथ-साथ मुख्य चिकित्साधिकारी कर्मचारी राज्य बीमा योजना एवं चिकित्सा सेवाएं वाराणसी क्षेत्र, वाराणसी के दायित्वों का प्रभार संभालेंगे।

       विशेष सचिव प्रेम प्रकाश सिंह ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं। आदेश में उन्होंने कहा है कि संबंधित अधिकारियों द्वारा उक्त आदेशों का अनुपालन तत्काल प्रभाव से सुनिश्चित किया जाएगा तथा इन उत्तरदायित्वों के निर्वहन हेतु कोई अतिरिक्त वेतन भत्ता नहीं दिया जाएगा।

टिप्पणियाँ
Popular posts
जन्मोत्सव श्रीरामलला के गर्भगृह मंदिर में होगा
चित्र
खेल मंत्री एवं अपर मुख्य सचिव ने इकाना स्टेडियम में आईपीएल की तैयारियों का लिया जायजा
चित्र
जनपद उन्नाव में अजनैन-मोहान रोड पर लखनऊ-कानपुर रेल सेक्शन के रेल संपार संख्या-23 पर 2 लेन आर0ओ0बी0 के निर्माण हेतु 41 करोड़ 67 लाख 30 हजार रुपए स्वीकृत
चित्र
जनपद लखनऊ के प्रभारी मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने आज नगर निगम लखनऊ के विभिन्न वार्ड/क्षेत्रों का किया निरीक्षण
चित्र
परिवहन मंत्री ने कोहरे के दृष्टिगत सुरक्षित यात्रा हेतु निगम के अधिकारियों को दिये निर्देश
चित्र