कानपुर, 16अप्रैल 2021 चैत्र मास शुक्ल पक्ष चतुर्थी २०७८ आनन्द नाम नव संवत्सर। राष्ट्रीय सुरक्षा कर्मचारी महासंघ के कोषाध्यक्ष एवं ओएफसी कानपुर कर्मचारी यूनियन के महामंत्री विनोद तिवारी के 61 वें जन्म दिवस के अवसर पर ओईएफ फूलबाग कानपुर की किला मजदूर यूनियन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष समीर बाजपेई ने हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए उनके सदैव स्वस्थ, दीर्घायु होने के साथ उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए श्रमिकों के हितों के प्रति उनकी निष्ठा और योगदान को अभूतपूर्व बताया।
समीर बाजपेई ने कहा कि विनोद तिवारी जी ने अपने अब तक के कार्यकाल में अनेकों विपदाओं का सामना करते हुए सदैव आयुध निर्माणियों के कर्मचारियों के हितों की रक्षा के लिए संघर्ष किया है़।
मजदूरों और कर्मचारियों के विरुद्ध हो रहे अन्याय और शोषण के विरोध में आपनें निर्माणी प्रशासन के खिलाफ सीधा मोर्चा खोलने के साथ सड़क पर बैठने से भी गुरेज नहीं किया। आज भी वें इन्टक के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा. जी. संजीवा रेड्डी और इन्टक के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं आईएनडीडब्लूएफ के अध्यक्ष अशोक सिंह के नेतृत्व व कुशल मार्गदर्शन में आयुध निर्माणियों के निगमीकरण के विरोध में और मजदूरों की समस्याओं को लेकर लगातार संघर्षरत हैं।
आज के युवा ट्रेड यूनियन नेताओं को उनसे बहुत कुछ सीखने की जरूरत है। आज के समय में उन्हें ट्रेड यूनियन का पुरोधा भी कहा जा सकता है। किला मजदूर यूनियन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष समीर बाजपेई ने कहा कि उनके अदम्य साहस की जितनी भी सराहना की जाए, कम ही होगी।
addComments
एक टिप्पणी भेजें