चिकित्सालय में ऑक्सीजन की निर्बाध आपूर्ति

कानपुर, शुक्रवार 23अप्रैल 2021 (सूवि) चैत्र मास शुक्ल पक्ष एकादशी २०७८ आनन्द नाम संवत्सर। जनपद कानपुर नगर स्थित चिकित्सालय में ऑक्सीजन की निर्बाध आपूर्ति बनाए रखें के लिए जिलाधिकारी कानपुर नगर द्वारा निर्बाध आपूर्ति के लिए नामित किए गए अधिकारी। 

जनपद कानपुर नगर स्थित लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन को जनपद स्थित बॉटलिंग प्लांट एवं कोविड चिकित्सालयों के लिक्विड ऑक्सीजन टैंक तक पहुंचाने के लिए प्रभारी अपर जिलाधिकारी नगर जिनका मोबाइल नंबर 9454416400 है इनको नोडल अधिकारी नामित किया।

06 बॉटलिंग प्लांट से 25 कोविड- फैसिलिटी चिकित्सालयो, नॉन कोविड चिकित्सालयों में सप्लाई तथा फुटकर डी-2सिलेण्डर में रिप्लाई की व्यवस्था हेतु अपर जिलाधिकारी वि0 राजस्व, कानपुर नगर का मोबाइल नंबर 94 54416 76 25 एवं 630666 4245 है जिनको नोडल अधिकारी नामित किया गया है। 

अपर जिलाधिकारी वि0 राजस्व, कानपुर नगर के सहयोग हेतु अन्य अधिकारी कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है।

टिप्पणियाँ
Popular posts
हर व्यक्ति को प्रत्येक दिन योग का अभ्यास करना चाहिए - दिनेश सिंह कुशवाहा
चित्र
अवैध कब्जा करने वालों को चिन्हित करते हुए उनके खिलाफ एंटी भू माफिया, गैंगस्टर आदि धाराओं में कठोरतम कार्यवाही के निर्देश
चित्र
छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविध्यालय का डायट कानपुर देहात और डायट कानपुर नगर के साथ हुआ MoU
चित्र
विश्व पर्यावरण दिवस पर पेड़ों के संरक्षण और संवर्धन का संकल्प लिया
चित्र
सभी मतदेय स्थलों में छाया, शौचालय, पेयजल व्यवस्था एवं बुजुर्ग, दिव्यांग मतदाओं हेतु रैम्प आदि की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए - जिलाधिकारी
चित्र