जिला स्तरीय निगरानी समिति का गठन एक सप्ताह में

निजी टी0वी0 चैनलों, निजी एफ0एम0 चैनलों और सामुदायिक रेडियो स्टेशनों द्वारा कन्टेन्ट टेलीकास्ट की निगरानी के लिए गठित की जाय जिला स्तरीय निगरानी समिति- नवनीत सहगल

लखनऊ, गुरुवार 08 अप्रैल 2021 चैत्र मास कृष्ण पक्ष द्वादशी २०७७ प्रमादी नाम संवत्सर। उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल ने प्रदेश के समस्त जिलाधिकारियों को निजी टी0वी0 चैनलों, निजी एफ0एफ0 चैनलों एवं सामुदायिक रेडियो स्टेशनों द्वारा कन्टेन्ट टेलीकास्ट की निगरानी के लिए जिला स्तरीय निगरानी समिति के गठन के निर्देश दिये हैं।

उन्होंने इस सम्बंध में सचिव सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार द्वारा प्रेषित निर्देशों का हवाला देते हुए एक सप्ताह के अंदर नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही कर कृत कार्यवाही से शासन को अवगत कराने के निर्देश दिये हैं।

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार द्वारा दिये गये दिशा निर्देशों के अनुसार जिला स्तरीय निगरानी समिति सम्बंधित जिलाधिकारी की अध्यक्षता में गठित की जायेगी। इस समिति में पुलिस अधीक्षक, जिलाधिकारी द्वारा नामित जनपद के एक महिला काॅलेज के प्रधानाचार्य, बच्चों के हित के लिए कार्य करने वाली एक स्वयंसेवी संस्था के प्रतिनिधि, महिलाओं के कल्याण के लिए कार्य करने वाली एक स्वयंसेवी संस्था के प्रतिनिधि, मनोविज्ञान/कम्यूनिकेशन के क्षेत्र के एक शिक्षाविद तथा इलेक्ट्रानिक मीडिया के एक प्रतिनिधि सदस्य के रूप में रहेंगे। सम्बंधित जिला सूचना अधिकारी इस समिति के सदस्य सचिव होंगे। समिति सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों के अनुरूप अपने दायित्वों का निर्वहन करेगी।  

टिप्पणियाँ
Popular posts
हर व्यक्ति को प्रत्येक दिन योग का अभ्यास करना चाहिए - दिनेश सिंह कुशवाहा
चित्र
अवैध कब्जा करने वालों को चिन्हित करते हुए उनके खिलाफ एंटी भू माफिया, गैंगस्टर आदि धाराओं में कठोरतम कार्यवाही के निर्देश
चित्र
विश्व पर्यावरण दिवस पर पेड़ों के संरक्षण और संवर्धन का संकल्प लिया
चित्र
सभी मतदेय स्थलों में छाया, शौचालय, पेयजल व्यवस्था एवं बुजुर्ग, दिव्यांग मतदाओं हेतु रैम्प आदि की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए - जिलाधिकारी
चित्र
छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविध्यालय का डायट कानपुर देहात और डायट कानपुर नगर के साथ हुआ MoU
चित्र