शिक्षकों के परिजनों को 50 लाख देने की मांग

 

कानपुर, गुरुवार 06मई 2021 वैशाख मास कृष्ण पक्ष दशमी २०७८ आनन्द नाम संवत्सर। चुनाव ड्यूटी के दौरान संक्रमित हुए शिक्षकों व कर्मचारियों की जानकारी शासन द्वारा माध्यमिक शिक्षा विभाग से मांगी गई है। अभी तक प्राप्त जानकारी के अनुसार 5 सहायक अध्यापक व एक कर्मचारी चुनाव ड्यूटी के दौरान कोरोना से संक्रमित हुए और बाद में उपचार के दौरान उनकी मृत्यु हो गयी।

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ (पाण्डेय गुट) के प्रदेश संहयोजक शैलेन्द्र द्विवेदी ने इन शिक्षकों व कर्मचारियों के परिवारों को तत्काल आर्थिक सहायता के तौर पर 50 लाख रुपये दिए जाने की मांग की।

उक्त मांग का निर्णय माध्यमिक शिक्षक संघ (पाण्डेय गुट) की वर्चुअल बैठक में संगठन के पदाधिकारियों द्वारा लिया गया। 

जिलामहामंत्री राहुल कुमार मिश्र ने बताया कि इस बैठक में प्रमुख रूप से संगठन प्रमुख श्रीकांत द्विवेदी, रमाशंकर तिवारी, सुरेन्द्र पाल सिंह लल्ला, बृज भूषण मिश्रा, आर.सी.पाण्डेय, सुनीत वर्मा, शेखर चौधरी, अनुराग पाण्डेय, गगन दीप, ज्ञानेन्द्र गुप्ता, रणविजय सिंह, सोहन लाल, आदि शिक्षकों ने समस्त दिवंगत शिक्षकों व कर्मचारियों को श्रद्धांजलि अर्पित की।

टिप्पणियाँ
Popular posts
हर व्यक्ति को प्रत्येक दिन योग का अभ्यास करना चाहिए - दिनेश सिंह कुशवाहा
चित्र
अवैध कब्जा करने वालों को चिन्हित करते हुए उनके खिलाफ एंटी भू माफिया, गैंगस्टर आदि धाराओं में कठोरतम कार्यवाही के निर्देश
चित्र
विश्व पर्यावरण दिवस पर पेड़ों के संरक्षण और संवर्धन का संकल्प लिया
चित्र
छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविध्यालय का डायट कानपुर देहात और डायट कानपुर नगर के साथ हुआ MoU
चित्र
सभी मतदेय स्थलों में छाया, शौचालय, पेयजल व्यवस्था एवं बुजुर्ग, दिव्यांग मतदाओं हेतु रैम्प आदि की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए - जिलाधिकारी
चित्र