बरसते पानी मे श्रद्धासुमन अर्पित किए

श्रद्धांजलि देतें एआईडीईएफ सदस्य पी.के.चटर्जी और इंप्लाइज यूनियन के अध्यक्ष
कानपुर, सोमवार 03मई 2021 वैशाख मास कृष्ण पक्ष सप्तमी २०७८ आनन्द नाम संवत्सर। ओईएफ किला आयुध फैक्टरी फूलबाग कानपुर इंप्लाइज यूनियन के महामंत्री रामशरण त्रिपाठी के निधन पर यूनियन तथा कर्मचारियों और साथियों ने दी श्रद्धांजलि।

ज्ञात हो कि कोरोना से हैलट अस्पताल में रविवार को श्री त्रिपाठी का निधन हो गया था। उनके निधन से दुःखी इंप्लाइज यूनियन के अध्यक्ष शान मोहम्मद सहित यूनियन के सभी पदाधिकारियों और सदस्यों ने सोमवार को ओईएफ गेट पर बरसते पानी में उनको श्रद्धासुमन अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी। 

श्रद्धांजलि देते समय यूनियन अध्यक्ष सहित सभी पदाधिकारी अपने महामंत्री को याद करते हुए भावुक हो गए। 

यूनियन के उपाध्यक्ष समीर बाजपेयी ने बताया कि एआईडीईएफ के सदस्य पी. के. चटर्जी औऱ यूनियन अध्यक्ष शान मोहम्मद ने इस दौरान कहा कि स्व. रामशरण त्रिपाठी एक जुझारू, मजदूरों के लिए संघर्ष करने वाले और नेक दिल इंसान थें। इस तरह असमय उनका जाना यूनियन और फेडरेशन के लिए बहुत बड़ा आघात है। उनकी कमी यूनियन को हमेशा खलेगी। उनके जज्बे और हौसले को यूनियन हमेशा याद करेगी। 

श्रद्धांजलि देंने वालों में मोहम्मद अफजाल, रवि द्विवेदी, एहसान हुसैन, रोहिताश सिंह, हरपाल सिंह, जमालुद्दीन,संतोष मिश्रा, अखिलेश सिंह चौहान, रमेश लाला, संदीप खन्ना, शिवकुमार सिंह आदि रहे॥

टिप्पणियाँ
Popular posts
हर व्यक्ति को प्रत्येक दिन योग का अभ्यास करना चाहिए - दिनेश सिंह कुशवाहा
चित्र
अवैध कब्जा करने वालों को चिन्हित करते हुए उनके खिलाफ एंटी भू माफिया, गैंगस्टर आदि धाराओं में कठोरतम कार्यवाही के निर्देश
चित्र
छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविध्यालय का डायट कानपुर देहात और डायट कानपुर नगर के साथ हुआ MoU
चित्र
विश्व पर्यावरण दिवस पर पेड़ों के संरक्षण और संवर्धन का संकल्प लिया
चित्र
सभी मतदेय स्थलों में छाया, शौचालय, पेयजल व्यवस्था एवं बुजुर्ग, दिव्यांग मतदाओं हेतु रैम्प आदि की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए - जिलाधिकारी
चित्र