- युवाओं के लिए दक्षिण क्षेत्र में मेगा वैक्सिनेशन कैम्प लगाने की जिलाधिकारी से मांग
- भाजपा संगठन की ओर से वैक्सिनेशन कैम्प को पूरा सहयोग करने का वादा
- इस कैम्प द्वारा प्रतिदिन लगेगी 600 लोगों को वैक्सीन
कानपुर , सोमवार 31मई 2021 ज्येष्ठ मास कृष्ण पक्ष पंचमी ग्रीष्म ऋतु २०७८ आनन्द नाम संवत्सर। कानपुर शहर के दक्षिणी क्षेत्र में घनी जनसंख्या में रह रहे कामगार मजदूरों, सेवा बस्तियों एवं जन सामान्य के लोगों को वैक्सिनेशन कराने में हो रही बाधाओं को देखते हुए उनकी सुविधा के लिए भाजपा दक्षिण जिलाध्यक्ष डॉ वीना आर्या पटेल ने जिलाधिकारी आलोक तिवारी को पत्र भेज कर दक्षिण क्षेत्र में प्रतिदिन 600 लोगों की क्षमता का वैक्सिनेशन मेगा कैम्प लगाने की मांग की।
डॉ आर्या ने जिलाधिकारी को लिखे पत्र में कहा कि दक्षिण क्षेत्र की घनी आबादी बहुत ज्यादा है। दक्षिण क्षेत्र ने अभी भी बहुत संख्या में युवाओं को सरकार द्वारा चलाये जा रहे वैक्सीनेशन अभियान का लाभ नही मिल पा रहा है। लोगों की सुविधा के लिए दक्षिण क्षेत्र में मेगा कैम्प लगाने से एक ही स्थान पर 18 से 44 आयु के युवाओं को वैक्सीनेशन कराने में बहुत सुविधा होगी।
मीडिया प्रभारी मनीष त्रिपाठी ने बताया कि डॉ आर्या ने जिलाधिकारी को भाजपा संगठन की ओर से भी पूरा सहयोग करने का वादा किया है। इस पत्र की प्रतिलिपि मुख्य विकास अधिकारी एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी को भी भेज दी गई है।
addComments
एक टिप्पणी भेजें