- ब्लाक प्रमुख प्रत्याशी विजय तोमर पर FIR की मांग (विडियो सहित)
कानपुर, रविवार 13जून 2021 (सूवि) ज्येष्ठ मास शुक्ल पक्ष तृतीया ग्रीष्म ऋतु २०७८ आनन्द नाम संवत्सर। पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर ने शिवराजपुर ब्लाक प्रमुख दावेदार विजय तोमर द्वारा नियमों एवं कानून का खुला उल्लंघन किये जाने के संबंध में कठोर विधिक कार्यवाही की मांग की है।
पुलिस कमिश्नर कानपुर नगर सहित अन्य को भेजी अपनी शिकायत में उन्होंने कहा कि उन्हें प्राप्त जानकारी अनुसार बिना परमिशन हूटर बजाती 50 गाड़ियों के काफिले के साथ शिवराजपुर ब्लाक प्रमुख दावेदार विजय तोमर गाँव-गाँव घूम रहे हैं किन्तु सत्ता के दवाब में थाना स्तर पर कार्यवाही नहीं हुई है।
उन्होंने साक्ष्य के रूप में 1.11 मिनट का विडियो प्रस्तुत किया है. साथ ही इस संबंध में एक ट्वीट भी किया है। अमिताभ ने इन तथ्यों के आधार पर एफआईआर दर्ज कराये जाने की मांग की है।
addComments
एक टिप्पणी भेजें