दिव्यांग एवं विधवा महिला की समस्या से भावुक हुए

  • दिव्यांग महिला की स्थिति देख भावुक हुये उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य
  • तत्काल की आर्थिक मदद
  • इलाज सहित हर सम्भव मदद करने का दिलाया विश्वा

लखनऊ, शुक्रवार 02जुलाई 2021 (सूवि) अषाढ़ मास कृष्ण पक्ष अष्टमी वर्षा ऋतु २०७८ आनन्द नाम संवत्सर।उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने आगरा जनपद से आई दिव्यांग महिला श्रीमती रेनू देवी को पर्याप्त इलाज कराने तथा हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया।

श्री मौर्य आज अपने अयोध्या दौरे पर जाने के लिए जैसे ही अपने आवास से बाहर निकले उनकी नजर अपने आवास के बाहर व्हील चेयर पर नाबालिग बेटे के साथ बैठी महिला पर पड़ी, उन्होंने तुरंत गाड़ी रुकवाई और महिला के पास गए। उसकी समस्या सुनी और समस्या के समाधान के लिए उससे प्रार्थना पत्र भी लिया ।

दिव्यांग एवं विधवा महिला की समस्या से भावुक हुए उपमुख्यमंत्री ने तुरंत अपने पास से दिव्यांग व विधवा महिला की आर्थिक मदद की और उन्हें विश्वास दिलाया कि उनके इलाज के लिए जो भी व्यवस्था करनी होगी, वह कराई जाएगी तथा अन्य प्रकार की जो भी समस्याएं होंगी, उसका भी निदान कराया जायेगा। उनके भरण-पोषण आदि का भी पर्याप्त व्यवस्था कराई जाएगी ।

पीड़ित महिला श्रीमती रेनू देवी पत्नी स्वर्गीय मुकेश सिंह जनपद आगरा के ग्राम सोनिगा, मौजा हाजीपुर खेड़ा, तहसील-एत्मादपुर की रहने वाली हैं, जो अपनी समस्या लेकर आज उप मुख्यमंत्री आवास पर आयी थी।

टिप्पणियाँ
Popular posts
हर व्यक्ति को प्रत्येक दिन योग का अभ्यास करना चाहिए - दिनेश सिंह कुशवाहा
चित्र
अवैध कब्जा करने वालों को चिन्हित करते हुए उनके खिलाफ एंटी भू माफिया, गैंगस्टर आदि धाराओं में कठोरतम कार्यवाही के निर्देश
चित्र
विश्व पर्यावरण दिवस पर पेड़ों के संरक्षण और संवर्धन का संकल्प लिया
चित्र
सभी मतदेय स्थलों में छाया, शौचालय, पेयजल व्यवस्था एवं बुजुर्ग, दिव्यांग मतदाओं हेतु रैम्प आदि की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए - जिलाधिकारी
चित्र
छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविध्यालय का डायट कानपुर देहात और डायट कानपुर नगर के साथ हुआ MoU
चित्र