कानपुर, गुरुवार 5अगस्त 2021 (सूवि) श्रावण मास कृष्ण पक्ष द्वादशी वर्षा ऋतु २०७८ आनन्द नाम संवत्सर। अहिरवां, चकेरी निवासी नन्द किशोर ने आज कानपुर प्रेसक्लब में वार्ता की। वार्ता में बताया कि 10 वर्ष पूर्व उन्होंने लाल बंगला के मुज्ज्फरपुर में 0.1230 हे0मी0 ख़रीदी थी जिसका आराजी सं0 249, खाता न0 00610 है। उसी ज़मीन पर स्थानीय दबंगों ने अपना बोर्ड लगा दिया ।जब ये इंतखाफ़ में नाम चढ़वाने के लिए 11 सितम्बर 20 को दिया गया था जो अभी तक नहीं किया गया।
पूछने पर बताया गया कि दबंगों द्वारा नाम चढाने से मना किया गया है, और आप भी इस ज़मीन के पीछे मत पड़ो तो अच्छा होगा।
इन्होंने केडीए से ज़मीन कहीं औऱ ली और बोर्ड हमारी ज़मीन पर लगा दिया है। ज़मीन सरकारी दस्तावेजों में नन्दकिशोर के नाम दर्ज है।क्षेत्रीय लोगों ने नन्दकिशोर को बताया कि तुम्हारी कोई नहीं सुनेगा, पुलिस, एसपी, डीएम, सभी इनके हाथ बिके हुए हैं।
इस घटना से नन्दकिशोर को सदमा लग गया जिससे अटैक पड गया और वह विकलांग हो गया इस कारण अब वह ठीक से बोल नहीं पाता है। दौड़-धूप नहीं कर सकता है। मुख्यमंत्री तक को कई बार लिखित शिकायत की गई परन्तु कोई कार्यवाही नहीं हुई। ऐसा बताया गया है कि दबंग मधुकर महाना सतीश महाना के खानदानी परिवार के हैं इसी कारण कोई सुनवाई नहीं हो रही है।
प्रार्थी का सरकार से विनम्र निवेदन है कि सत्यता को प्राथमिकता देते हुए न्याय दिलाने की कृपा करें नकि सत्ता की हनक।
addComments
एक टिप्पणी भेजें