लखनऊ, बुधवार 18अगस्त 2021 (सूवि) श्रावण मास शुक्ल पक्ष एकादशी वर्षा ऋतु २०७८ आनन्द नाम संवत्सर। उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने आज कौशांबी जनपद के चायल विधानसभा क्षेत्र के विधायक संजय कुमार गुप्ता द्वारा लिखित पुस्तक ष्कांटों भरी राहष् का विमोचन विधान भवन स्थित अपने कक्ष में किया ।
इस अवसर पर केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि साहित्य और लेखन सुविचारों के आदान-प्रदान का एक सुगम माध्यम है पुस्तकें समाज को आईना दिखाती हैं। उनके पाठन से समाज तथा आने वाली पीढ़ियों को अपने इतिहास के बारे में जानकारी प्राप्त होती है, और प्रेरणा का स्रोत साबित होती हैं। उन्होंने आशा व्यक्त की इस पुस्तक से जहां लोगों का ज्ञानवर्धन होगा, वही इससे समाज सेवा के प्रति अच्छे भाव पैदा होंगे।
इस अवसर पर राज्य मंत्री सर्व प्रसाद उपाध्याय, उपेंद्र तिवारी, आनंद स्वरूप शुक्ला विधायक संजय गुप्ता सहित अन्य जन प्रतिनिधिगण मौजूद रहे।
addComments
एक टिप्पणी भेजें