राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने को लेकर हुई बैठक

कानपुर, शनिवार 04सितम्बर 2021 (सूवि) भाद्रपद मास कृष्ण पक्ष द्वादशी तदुपरि त्रयोदशी वर्षा ऋतु २०७८ आनन्द नाम संवत्सर। उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ द्वारा दिए गये के दिशा निर्देशों के अनुपालन में दिनांक- 11 सितम्बर 2021 (दिन- द्वितीय शनिवार) को लगने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत की तैयारी को लेकर आर0पी0 सिंह जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, कानपुर नगर की अध्यक्षता एवं प्रथम कान्त, नोडल अधिकारी, राष्ट्रीय लोक अदालत/ अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश, कक्ष सं0-04, कानपुर नगर, श्रीमती अंशू शुक्ला, सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, कानपुर नगर की उपस्थिति में आज जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, कानपुर नगर के विश्राम कक्ष में एक बैठक का आयोजन किया गया।

उक्त बैठक में समस्त न्यायिक अधिकारीगण द्वारा प्रतिभाग लिया गया। माननीय जनपद न्यायाधीश, महोदय द्वारा उपस्थित समस्त अधिकारियों को आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत दिनांक- 11 सितम्बर 2021 में अधिक से अधिक वादों के निस्तारण व पुलिस के माध्यम से शत-प्रतिशत तामीला कराने हेतु निर्देशित किया गया जिससे आम जनमानस को लाभ प्राप्त हो सके।

जिन मजिस्ट्रेट न्यायालय में आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत हेतु बहुत कम वाद लगाए गये है, उनसे यह अपेक्षा की जाती है कि वे अधिक से अधिक मामलों को चिन्हित करें तथा आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत में निस्तारण हेतु लगाया जाना सुनिश्चित करें।

टिप्पणियाँ
Popular posts
हर व्यक्ति को प्रत्येक दिन योग का अभ्यास करना चाहिए - दिनेश सिंह कुशवाहा
चित्र
अवैध कब्जा करने वालों को चिन्हित करते हुए उनके खिलाफ एंटी भू माफिया, गैंगस्टर आदि धाराओं में कठोरतम कार्यवाही के निर्देश
चित्र
छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविध्यालय का डायट कानपुर देहात और डायट कानपुर नगर के साथ हुआ MoU
चित्र
विश्व पर्यावरण दिवस पर पेड़ों के संरक्षण और संवर्धन का संकल्प लिया
चित्र
सभी मतदेय स्थलों में छाया, शौचालय, पेयजल व्यवस्था एवं बुजुर्ग, दिव्यांग मतदाओं हेतु रैम्प आदि की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए - जिलाधिकारी
चित्र