ग्रीन एक्शन वीक- 2021 के अंतर्गत कार्यशाला का आयोजन

लखनऊ, मंगलवार 05अक्टूबर 2021 आश्विन मास शुक्ल पक्ष चतुर्दशी शरद ऋतु २०७८ आनन्द नाम संवत्सर। कंज्यूमर गिल्ड, लखनऊ एवं कट्स इंटरनेशनल के संयुक्त तत्वावधान में ग्रीन एक्शन वीक- 2021 के अंतर्गत सामुदायिक सहभागिता से पर्यावरण संरक्षण को लेकर एक कार्यशाला का आयोजन जनपद के गोमती नगर स्थित एक होटल में किया गया। 

अभिषेक श्रीवास्तव अध्यक्ष कंज्यूमर गिल्ड ने बताया कि ग्रीन ऐक्शन वीक एक ग्लोबल अभियान है जो कि मुख्यतः अक्टूबर माह के प्रथम सप्ताह में मनाया जाता है, इस अभियान का उद्देश्य सहभगिता को बढ़ावा देना है कि जिससे लोग प्राकृतिक व भौतिक संसाधनों का प्रयोग संयम से करें जिससे सतत उपभोग एवं सतत विकास को बढ़ावा मिले ।

उन्होंने कहा सिंगल यूज़ प्लास्टिक का प्रयोग ना हों। ई वेस्ट, कचरा प्रबंधन, इलेक्ट्रॉनिक वेस्ट जो कि महामारी के दौर में काफी बढ़ गया है, उस पर भी ध्यान देने की आवश्यकता है साथ ही साथ विभिन्न पर्यावरण संरक्षण गतिविधियों को जन सहभागिता के जरिए प्रचार प्रसार करने की आवश्यकता है ।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ग्रीन मैन व भारत सरकार व अन्य संस्थाओ द्वारा सम्मानित सुप्रसिद्ध विजय पाल बघेल ने बताया कि कोरोना महामारी ने मानव जाति को चेतावनी दी है कि अगर हम सब अभी भी ना चेते और पेड़ो और जंगल व पारिस्थितिकी तंत्र को नही सम्भाला तो भविष्य में और भी महामारी का सामना करना पड़ सकता है। ग्रीन मैन ने बताया कि धीरे धीरे वातावरण में ऑक्सीजन का स्तर घटता जा रहा है और उसको रोकने का एक ही उपाय है की ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाकर संतुलन लाया जा सके। इसी विषय पर बोलते हुए श्री भरत राज सिंह वरिष्ठ पर्यावरणविद ने कचरा प्रबंधन समेत अन्य सतत विकास के पहलुओं पर प्रकाश डाला।

उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुख्य पर्यावरण अधिकारी आर के सिंह विशेष तौर से नदियों में प्रदूषण को किस तरह कम किया जा सकता है। इस पर प्रकाश डाला तथा उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा चिन्हित नदियो में प्रदूषण के स्तर में किस प्रकार गिरावट आई है ,उस पर निरंतर कार्य किया जा रहा है तथा उनके द्वारा बताया गया कि उद्योगों को भी पर्यावरण संरक्षण के महत्व को समझते हुए सतत विकास को बढ़ावा देना चाहिए जिससे कि जल व जीवन सुरक्षित रहे।

भारतीय मानक ब्यूरो, लखनऊ के मोहित सिंह द्वारा भारतीय मानक ब्यूरो किस प्रकार सतत विकास में सहायक है और उपभोक्ताओं को किस तरह मानकीकृत वस्तुएं खरीदनी चाहिए जिससे कि सतत विकास को बढ़ावा रहे इस पर व्याख्यान किया। सोशल संवाद पत्रिका के संपादक प्रदीप सिंह द्वारा गैर सरकारी संस्थाओं की पर्यावरण संरक्षण पर क्या भूमिका हो सकती है उस पर भी प्रकाश डाला गया । कुटीर उद्योग किस प्रकार सतत विकास में सहायक हो सकते हैं इस पर व्याख्यान किया गया। 

इसी अवसर पर रिटायर्ड फॉरेस्ट ऑफीसर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष के डी सिंह (आई एफ एस) द्वारा पेड़ों के महत्व जंगल एवं जलवायु के संरक्षण हेतु प्रकाश डाला गया। अंबर श्रीवास्तव द्वारा कंज्यूमर गिल्ड द्वारा ग्रीन एक्शन वीक के अन्तर्गत जा रही गतिविधियों के बारे में विस्तार से बताया गया। 

कार्यक्रम में कई स्वैच्छिक संगठनों के प्रतिनिधि उपभोक्ता संगठनों के प्रतिनिधि पर्यावरणविदो एवं छात्र-छात्राओं द्वारा भाग लिया गया।

टिप्पणियाँ