कानपुर, सोमवार 25अक्टूबर 2021 (सूवि) कार्तिक मास कृष्ण पक्ष पंचमी शरद ऋतु २०७८ आनन्द नाम संवत्सर। महापौर श्रीमती प्रमिला पान्डेय एवं जिलाधिकारी विशाख जी0 ने आगामी दिनांक 28 अक्टूबर 2021 से शुरू होने वाले ‘‘दीपावली मेले’’ की तैयारियों के संबंध में मोतीझील के मेला परिसर का निरीक्षण किया।
उन्होनें निरीक्षण के दौरान सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिये कि सभी विभाग अपने से संबंधित कार्यो एवं व्यवस्थायें समय से पूर्ण करायें।
उन्होने बताया कि ‘‘दीपावली मेले’’ का आयोजन दिनांक 28 अक्टूबर,2021 से आगामी 04 नवम्बर,2021 तक मोतीझील परिसर वृहद स्तर पर आयोजित किया जायेगा। उन्होनें बताया कि इस मेले के आयोजन में सांस्कृतिक कार्यक्रम, फूड जोन व बच्चों के लिये मनोरंजन जोन आदि का आयोजन किया जायेगा। उन्होनें बताया कि मेले में विभिन्न विभागों के स्टाल भी लगाये जायेंगें। जिलाधिकारी ने दीपावली मेले को अधिक आर्कषक बनाये जाने के निर्देश संबंधित विभागों के अधिकारियों को दियें। उन्होनें मेलें में एक जिला एक उत्पाद योजना के अन्तर्गत विभिन्न जनपदों के उत्पादों के स्टाल तथा स्वनिधि योजना के स्टाल भी लगाने के निर्देश दिये।
निरीक्षण के समय नगर आयुक्त शिवशरणप्पा जी0एन0,अपर नगर आयुक्त सूर्यकान्त त्रिपाठी, अरविन्द राय सहित नगर निगम,उपायुक्त उद्योग एवं संबंधित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहें।
addComments
एक टिप्पणी भेजें