अमृत योजना के अन्तर्गत प्रदेश के चयनित 59 नगरों की तैयार

लखनऊ, शनिवार 23अक्टूबर 2021 (सूवि) कार्तिक मास कृष्ण पक्ष तृतीया शरद ऋतु २०७८ आनन्द नाम संवत्सर। भारत सरकार की अमृत योजना के अन्तर्गत प्रदेश के चयनित 59 नगरों की तैयार की जा रही महायोजना के अन्तर्गत नगरों की प्रारूप महायोजना का द्वितीय चरण का परीक्षण सचिव आवास एवं शहरी नियोजन विभाग उ0प्र0 शासन की अध्यक्षता में शासकीय समिति की प्रस्तावित बैठकों में निर्धारित तिथियों के अनुसार मुख्यालय उ0 प्र0 आवास एवं विकास परिषद 104 महात्मा गांधी मार्ग लखनऊ में किया जाना प्रस्तावित है।

इस संबंध में जानकारी देते हुए मुख्य नगर एवं ग्राम नियोजक/नोडल अधिकारी अनूप कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि नगर अयोध्या, बस्ती, लखीमपुर की बैठक 25 अक्टूबर को पूर्वान्ह 10.30 बजे से अपरान्ह 2.00 बजे तक चरणबद्व तरीके से निर्धारित की गई है। 

इसी प्रकार गोरखपुर, पीलीभीत, मऊनाथ भंजन की 26 अक्टूबर को, बुलन्दशहर, खुर्जा, मिर्जापुर-विन्ध्याचल की 27 अक्टूबर को, सहारनपुर संभल, अमरोहा की 28 अक्टूबर को, मथुरा, रायबरेली, मुजफ्फरनगर की 29 अक्टूबर को, हापुड़, बड़ौत, हरदोई, बदायूॅ की 30 अक्टूबर को तथा झांसी, ललितपुर, उन्नाव की 01 नवम्बर को पूर्वान्ह 10.30 बजे से अपरान्ह 2.00 बजे तक चरणबद्व तरीके से प्रस्तावित की गई है।

टिप्पणियाँ
Popular posts
जन्मोत्सव श्रीरामलला के गर्भगृह मंदिर में होगा
चित्र
खेल मंत्री एवं अपर मुख्य सचिव ने इकाना स्टेडियम में आईपीएल की तैयारियों का लिया जायजा
चित्र
जनपद उन्नाव में अजनैन-मोहान रोड पर लखनऊ-कानपुर रेल सेक्शन के रेल संपार संख्या-23 पर 2 लेन आर0ओ0बी0 के निर्माण हेतु 41 करोड़ 67 लाख 30 हजार रुपए स्वीकृत
चित्र
जनपद लखनऊ के प्रभारी मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने आज नगर निगम लखनऊ के विभिन्न वार्ड/क्षेत्रों का किया निरीक्षण
चित्र
परिवहन मंत्री ने कोहरे के दृष्टिगत सुरक्षित यात्रा हेतु निगम के अधिकारियों को दिये निर्देश
चित्र