बैठक के प्रारंभ में कृष्ण अवतार गुप्ता ने अध्यक्ष जी को तुलसी का पौधा भेंट किया।
महासचिव ए के सक्सेना ने बताया कि इस बैठक में आगामी खेल कूद के संबंध में विस्तृत चर्चा हुई जिसकी कार्यवृत्त अलग से जारी की जाएगी।
इस बैठक में मुख्य रूप से अनिल अस्थाना उ० प्र० कैरम एशोसियेशन, ए के रायजादा उ0 प्र0 शतरंज एशोसिएसन, ज़फर आगा (काइट फ्लाइंग), प्रदीप शुक्ला (पिजन फ्लाइंग), सुमन चौधरी (ग्रामीण खेल), आशा, जयप्रकाश श्रीवास्तव (हाकी संघ), योगेन्द्र चौधरी भूले बिसरे खेल, जी पी त्रिपाठी कंग फूं, कृष्णऔतार गुप्ता (एक्यूप्रेशर) ललित पांडेय लट्टू तथा ए के सक्सेना महासचिव यूपीएनओए उपस्थित रहे।
addComments
एक टिप्पणी भेजें